Doon Prime News
uttarakhand

3 महिला मित्रों में से एक प्रेमिका ने भाग कर शादी करने से किया इनकार,तो युवक ने कि आत्महत्या

भगवानपुर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज घटना का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा

प्रेमिका व महिला मित्रों से मिली जानकारी से पटकथा की तस्वीर हुई शीशे की तरह साफ

प्रेमिका से शादी न हो पाने के चलते युवक ने उठाया था आत्मघाती कदम

हत्या/आत्महत्या की पेचीदा उलझन को सुलझाने पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को दिया ₹5000/- का नगद इनाम

थाना भगवानपुर

दिनांक 10.01.2023 की प्रातः थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बालेकी यूसूफपुर में गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या सम्बन्धित सनसनीखेज प्रकरण का अनावरण करने में हरिद्वार पुलिस ने सफलता प्राप्त की। गन्ने के खेत में लहुलुहान शव मिलने से मची सनसनी का बाद प्रकरण के सम्बन्ध में मृतक के चाचा सुशील द्वारा दिनांक 12.1.2023 को दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0-21/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया था।

एसएसपी अजय सिंह द्वारा अन्य पुलिस ऑफिसर्स एवं फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा करने व मृतक के परिजनों से मिलने के पश्चात प्रकरण का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव से बरामद मोबाईल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल चेक की गई तो जानकारी मिली कि मृतक की 03 युवतियों के साथ दोस्ती थी।

तीनो युवतियों के बयान लेने पर जानकारी मिली कि तीनों युवतियों में से एक युवती मृतक की प्रेमिका थी। प्रेमिका से शादी के लिए घर वालों की रजामंदी न मिलने व भाग कर कोर्ट मेरिज करने की बात पर प्रेमिका के इन्कार करने पर युवक ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कुछ समय पूर्व सगे भाई की मृत्यु हो जाने मृतक के पिता की मानसिक स्थिती ठीक नही थी। पुत्र द्वारा आत्महत्या करने पर उक्त पिता द्वारा घबराकर बदनामी के डर से मृतक के हाथ से तमन्चा निकाल कर खेत में फेंक दिया।

दिनांक 19.1.2023 को पुलिस टीम द्वारा मृतक के पिता द्वारा बताये स्थान गन्ने के खेत में वादी व परिजनों के साथ जाकर आस-पास गन्ने के ढेर के अन्दर से घटना में प्रयुक्त अवैध तमन्चा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। बरामदा तमन्चे को नियमानुसार कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु एफ.एस.एल. भेजा जायेगा । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में भगवानपुर और सहारनपुर निवासी युवतीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर धारा 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराए गए जहां युवतियों द्वारा अपने पूर्व में दिये गये बयानों का समर्थन किया गया।

पुलिस टीम- थाना भगवानपुर

1- SHO भगवानपुर राजीव रौथाण
2- SSI सतेन्द्र बुटोला
3- SI लोकपाल परमार
4- SI कर्मवीर सिंह
5- SI प्रवीन बिष्ट
6- SI विपिन कुमार
7- SI दीपक चौधरी
8-SI ऋषिकान्त पटवाल
9- SI मंशा ध्यानी
10- HC 246 विनोद कुमार
11- HC 325 गीतम सिंह
12- C. चा. लाल सिंह
13- C. 584 देवेन्द्र सिंह
14- C. 354 उबैदउल्ला
15- C. 139 राजेन्द्र सिंह

C.I.U. टीम रुड़की

1- SI मनोहर भण्डारी (प्रभारी C.I.U.)
2- C. अशोक, 3- C. सुरेश रमोला, 4- C. महिपाल, 5- C. कपिल

Related posts

Uttarakhnad Breaking : Harish Rawat की बड़ी हार, मोहन सिंह बिष्ट ने इतने वोटों से हराया

doonprimenews

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत व अजय टम्टा आज करेंगे नामांकन

doonprimenews

1अप्रैल 2023से उत्तराखंड में 5500 सरकारी वाहन हो जाएंगे कबाड़,केंद्रीय मोटर यान नियम की अधिसूचना हुई जारी

doonprimenews

Leave a Comment