Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड के इस जिले में बेहद बढ़ गया बाघ का खतरा, 25 गांव में लगा कर्फ्यू, स्कूलों की भी छुट्टी घोषित।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जंगली जानवरों की आवाजाही होती रहती है। मगर इन दिनों खासकर पौड़ी जिले में बाघ का खतरा बेहद बढ़ गया है। बताया जा रहा है परिस्थितियां कुछ ऐसी उत्पन्न हो गई हैं कि अब दिनदहाड़े बाघ लोगों पर जानलेवा हमला कर रहा है और ऐसे में लोगों का और खास करके छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है।


वहीं, इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल तक सभी आंगनवाड़ियों को बंद रखने के निर्देश दिए थे मगर बाघ का खतरा कम नहीं होने पर 21 अप्रैल तक आंगनवाड़ी को बंद रखने के आदेश दे दिए हैं। बाघ प्रभावित गांवों के आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल अब 21 अप्रैल तक बंद रहेंगे। डीएम ने स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें – *हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, पुलिस टीम ने बरामद किए विभिन्न कंपनी के 252 मोबाइल फोन।*

बताया जा रहा है कि बीते 13 व 15 अप्रैल को बाघ ने तहसील रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में दो ग्रामीणों को मार डाला था। जिलाधिकारी डाॅ. आशीष चौहान ने सुरक्षा के लिहाज से बाघ प्रभावित क्षेत्रों में 18 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया गया था। अब अवकाश बढ़ा दिया गया है।


वहीं, डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी पैनो-चार, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, कांडा, कोटडी तथा तहसील धुमाकोट में ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणांई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाड़ा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, कांडी तल्ली, कांडी मल्ली, मन्दियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया।

Related posts

Uttarakhand Accident News- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, चालक बुरी तरह घायल

doonprimenews

Holi 2024 पर घर जा रहे यात्रियों के लिए उत्‍तराखंड परिवहन निगम की नई तैयारियां, जाम लगा तो यहां से जाएंगी बसें

doonprimenews

Uttarakhand :एक बार फिर डोली धरती, चमोली और रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

doonprimenews

Leave a Comment