Doon Prime News
uttarakhand

अगर आप भी बना रहे है 9 से 10सितंबर को दिल्ली जानें का प्लान तो हो जाएं सावधान, करना पड़ सकता है परेशानी का सामना, देखिये ये रूट डाइवर्ट प्लान

इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट के चलते आगामी नौ व 10 सितंबर को कई मार्गों को डाइवर्ट कर दिया है। दिल्ली आने वाले यात्रियों को इन दो दिनों में असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जानकारी दी है।


इसी के साथ ही अपेक्षा की कि इस बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि इससे आम लोगों को अनावश्यक परेशानियों को न झेलना पड़े । नई दिल्ली में दो दिन चलने वाले जी-20 में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य हस्तियों का आगमन रहेगा। दिल्ली पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और आवश्यक पाबंदियों एवं नियमों का पालन कराया जा रहा है।


बता दें की इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आग्रह एवं अपेक्षा की कि जनता को इस संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आईईसी अभियान से अवगत कराएं ताकि कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े। पत्र में कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क का संचालन भी traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info किया जा रहा है।

यह भी पढ़े –*विशेषाधिकार हनन का उठा प्रश्न तो पीठ ने दिया निर्देश, अब  फोन पर अफसरों को किसी भी विधायक को कहना होगा माननीय विधायक जी ..*


वहीं दिल्ली पुलिस के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी जागरूकता सामग्री साझा की जा रही है। व्हाट्सएप नंबर 8750871493 एवं ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1085/022-25844444 का संचालन भी दिन-रात किया जा रहा है। इसके अलावा कई नेविगेशन एप्स जैसे Mappls map, mapmyindia जो कि एंड्रॉइड एवं एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं के माध्यम से भी सटीक जानकारी ली जा सकती है।

Related posts

Uttarakhand News- कनाडा और ब्रिटेन का वीजा दिलाने के नाम पर एक बुजुर्ग से 3.77 Lakh रुपये की हो गई ठगी, दो जालसाजों ने ऐसे की ठगी

doonprimenews

Uttarkashi Avalanche Accident में लापता दो प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की तलाश अभी भी जारी, आज से ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार की मदद से तलाशे जाएंगे दो लापता पर्वतारोही

doonprimenews

भाजपा में जानें की अटकलों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपना रुख किया साफ , कही ये बड़ी बातें

doonprimenews

Leave a Comment