Doon Prime News
uttarakhand

सरेराह छात्रा पर फायर झोंकने वाले युवकों में से एक की हुई पहचान, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के लिए पुलिस की चार टीमें हुई रवाना

सरेराह छात्रा पर फायर झोंकने के दुस्साहसी युवकों में से एक की पुलिस ने पहचान कर ली है।जी हाँ,बताया जा रहा है कि आरोपियों के शहर से बाहर भागने की आशंका है। ऐसे में पुलिस की चार टीमें सहारनपुर और मुजफ्फरनगर रवाना की गई हैं।


आपको बता दें की पुलिस इस मामले को स्कूल और कोचिंग सेंटर के किसी विवाद से भी जोड़कर देख रही है। कारगी क्षेत्र के शिवालिक एन्क्लेव में मंगलवार शाम को कोचिंग से लौट रही नौंवी की छात्रा पर युवकों ने फायर झोंक दिया था। हालांकि, लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए युवक का हाथ पकड़कर ऊपर की ओर कर दिया।


इससे फायर लड़की को न लगकर ऊपर हवा में हो गया। इस घटना में लड़की को चोट नहीं आई थी। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवकों के बाहर भागने की आशंका है।


वहीं पुलिस युवकों का रूट जानने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा ले रही है। इसी क्रम में कॉलोनी और इसके आसपास के 50 से ज्यादा कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल चुकी है।

यह भी पढ़े -**ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, तीन महीनों के लिए रद्द हुई ये ट्रेन, कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया कदम*


बता दें की दुस्साहसी युवकों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को इस घटना से खुली चुनौती दी है। युवक पैदल ही थे या फिर किसी वाहन से आए थे। यह जानकारी भी अभी नहीं मिल सकी है। विधानसभा सत्र को लेकर पहले से ही पुलिस ने अलर्ट रहने का दावा किया था। लेकिन, इस दुस्साहस ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

Related posts

Uttarakhand Breaking- कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने केदारनाथ मंदिर में किए दर्शन और की पूजा-अर्चना, 2 घंटे तक यात्रियों को वितरित किया भंडारा

doonprimenews

Agnipath Bharti के लिए उत्तराखंड में बंपर आवेदन, इतने युवाओं ने भरे फॉर्म, ये कागज ले जाना हो गया है जरूरी

doonprimenews

जोशीमठ स्थिति को लेकर बोले सीएम धामी -70प्रतिशत जोशीमठ है सुरक्षित, खुली हैं दुकानें, साथ ही प्रभावितों की मदद करने के लिए आगे आने की करी अपील

doonprimenews

Leave a Comment