Doon Prime News
uttarakhand dehradun

उत्तराखंड में शिक्षकों का आंदोलन तेज, आज देहरादून में धरना

देहरादून, 30 अक्टूबर 2023: उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। आज, सोमवार को पांचवें और अंतिम चरण के तहत शिक्षक देहरादून स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। कुमाऊं की मंडलीय कार्यकारिणी समेत छह जिलों के पदाधिकारी, शिक्षक भी इसमें शामिल होंगे।

राजकीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया ने बताया कि संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर संघ ने आंदोलन को चेताया था। सुनवाई नहीं होने पर संघ ने 27 सितंबर को बांह में काली पट्टी बांधकर आंदोलन की शुरुआत की थी। दूसरे चरण में आठ अक्तूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली निकाली गई। तीसरे चरण में जिला मुख्यालयों पर एक दिनी धरना प्रदर्शन व चौथे चरण में कुमाऊं-गढ़वाल मंडल कार्यकारिणियों की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया।

आज के धरना प्रदर्शन में शिक्षकों की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:

  • पदोन्नति, राजपत्रित घोषित करने, वेतन विसंगति दूर करने, उप प्रधानाचार्य के पदों का सृजन करने
  • 40% दिव्यांग को स्थानांतरण छूट में शामिल करने, एकल अभिभावक को भी स्थानांतरण में रियायत देने, विधवा के साथ विधुर को स्थानांतरण से मुक्त रखने
  • रिक्त पदों पर भर्ती करने, शिक्षकों के लिए आवास की व्यवस्था करने, शिक्षकों के लिए पेंशन योजना लागू करने

Related posts

Dehradun :आज होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन, वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

doonprimenews

विजय दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि,साथ ही सैन्य परिवारों को दी निशुल्क यात्रा की सौगात

doonprimenews

उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, हजारों रुपए का इनामी बदमाश दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

doonprimenews

Leave a Comment