Doon Prime News
uttarakhand rudraprayag

पहाड़ों मे मौसम खरब होने की वजह से रुद्रप्रयाग मे चट्टान के गिरने से कार हुई चकनाचूर,


रुद्रप्रयाग। बीती दो दिनों से पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश जारी हैं। कालीमठ मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से से एक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
रविवार सुबह कालीमठ से सवारियों को गुप्तकाशी छोड़ने के बाद देहरादून निवासी अनिल कुमार अपनी कार से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। तभी विद्यापीठ से आधा किलोमीटर आगे चट्टान टूटकर सीधे कार पर आ गिरी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही है कि इससे पहले ही वो चट्टान गिरने की संभावना को भांपते हुए कार से बाहर कूद गया। जिससे उसकी जान बच पाई।दूसरी ओर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग बारिश के कारण जगह-जगह जानलेवा बन गया है

यह भी पढे-हाथियों का झुंड काॅलोनी तक पहुँचा, लोगों मे फैली दहशत

इन दिनों काकड़ागाड़ से गुप्तकाशी और फाटा में हाईवे का कार्य चल रहा है। जिस पर स्थानीय लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माणदायी कंपनियां ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। जबकि, एनएच विभाग और ठेकेदार भी लीपापोती कर रहे हैं. जिसके चलते जरा सी बारिश में हाईवे से चलना मुश्किल हो रहा है।

Related posts

National Games 2023:उत्तराखंड के सूरज ने गोवा में लहराया प्रदेश का परचम,रेस वॉकिंग में जीता स्वर्ण पदक

doonprimenews

अंकिता हत्याकांड मामले में वनंत्रा के एक कर्मचारी ने किया खुलासा, हत्याकांड के दिन ‘हेल्प मी……. मुझे यहां से जाना है, चिल्ला रही थी अंकिता

doonprimenews

उत्तराखंड में लोगों ने जमकर मनाया होली का जश्न, कहीं फूलों से तो कहीं रंगों से एक- दूसरे को दी बधाई, देखें तस्वीरें

doonprimenews

Leave a Comment