Doon Prime News
dehradun

Tomato :आज पहाड़ी इलाकों से देहरादून पहुंचेगी टमाटर की खेप,कर्नाटक की चिंतामणि मंडी पहुंचाएगी लोगों को राहत, देखिये ये अपडेट

बड़ी खबर दो दिनों के बाद आज (शनिवार) पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों में कर्नाटक की चिंतामणि मंडी से सब्जी पहुंचने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उधर निरंजनपुर मंडी में लगाए गए टमाटर के चार सस्ते काउंटर में शुक्रवार को करीब 12 क्वींटल टमाटर बेचे गए।


बता दें की बीते कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में रास्ते व सड़क बंद होने की वजह से चकराता, त्यूनी, थत्यूड़ समेत पहाड़ी इलाकों से टमाटर की फसल दून नहीं पहुंच पा रही थी। आलम यह है कि पहले एक दिन में एक हजार क्वींटल से अधिक टमाटर पहाड़ से मंडी पहुंच रहे थे। लेकिन बीते दो दिनों से सिर्फ 400 क्वींटल ही टमाटर मंडी पहुंच रहे हैं। जिसके चलते टमाटर के दाम 200 से 250 रुपये तक पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :धारचूला -तवाघाट-लिपुलेख मार्ग भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद,प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट*


वहीं मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया, शुक्रवार को मौसम में मिली राहत के बाद 15 जुलाई को पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप आने की उम्मीद है। जबकि अगले कुछ दिनों में चिंतामणि मंडी से भी टमाटर और अन्य सब्जियां दून पहुंचेंगी। इसके बाद टमाटर और सभी सब्जियों के दामों में गिरावट आने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Related posts

देहरादून के यूट्यूबर गर्वित गैरी ने अपनी लिव इन पार्टनर को फेंका सातवीं मंजिल से, फिर खुद कर ली आत्महत्या।

doonprimenews

Dehradun Breaking- देहरादून के इस महत्वपूर्ण इलाके में आबकरी विभाग के प्रवर्तन टीम ने शराब से भरे एक बड़े अवैध गोदाम को पकड़ा, पुलिस भी है सवालों के घेरो में

doonprimenews

नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारी ने पहले से केंद्र में भर्ती आठ युवकों को भगाया, पुलिस ने जांच पड़ताल कर नशामुक्ति केंद्र संचालकों को चेतावनी दी .

doonprimenews

Leave a Comment