Doon Prime News
dehradun

एसजीआरआर विश्वविद्यालय व एडइंडिया फाउंडेशन तैयार करेंगे भविष्य के बेहतर शिक्षक

देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय और स्टेरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन उत्तराखंड के भावी शिक्षकों को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। भावी शिक्षकों को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम, दक्ष व प्रशिक्षित बनाने के लिए गुरूवार को दोनों संस्थाओं ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

समय के साथ खुद को अपडेट और अपग्रेड करते हैं शिक्षक :डॉ. आरपी सिंह


इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यू एस रावत मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. आर पी सिंह और एडइंडिया फाउंडेशन के चीफ फंग्शनरी अयान चटर्जी ने समझौते पर मोहर लगाई।
रजिस्ट्रार डॉ. आर पी सिंह ने कहा कि शिक्षकों को समय के साथ खुद को अपडेट और अपग्रेड करना होता है। नई शिक्षा नीति में भी इस पर विशेष जोर दिया गया है। वर्तमान युग तकनीक व प्रौद्योगिकी का है।

यह भी पढ़े -**सिडकुल में हत्या कर झाड़ियों में फेंकी गई कई महीने पुरानी साड़ी गली लाश मिली*

यूनेस्को के साथ मिलकर बीएड व डीएलएड के छात्रों को दी जा रही है डिजिटल टीचर की सेवा

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों संस्थाएं भावी शिक्षकों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित कर शिक्षा व्यवस्था सुधारने में अपना व्यापक योगदान देंगीं।
अयान चटर्जी ने कहा कि एडइंडिया फाउंडेशन प्रदेश में यूनेस्को के साथ मिलकर बीएड व डीएलएड छात्रों के लिए डिजिटल टीचर और सोशल इमोशनल लर्निंग के निशुल्क कोर्स करवा रही है। साथ ही नवाचार के माध्यम से समाधान और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए मौजूदा व भावी शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रही है।


इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के डॉ. मालविका कांडपाल, डॉ. आनद कुमार, बलबीर कौर, किरन चन्दोला, एकता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

Dehradun :चार दिन पहले ही जेल से छूटा था आरोपी फिर दिया महिला से चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने पकड़ा

doonprimenews

आज से शुरू होगा तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2023,11बजे उद्घाटन करेंगे रज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

doonprimenews

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ डीएस राणा ने धारा चौकी में दी तहरीर, जानें क्या है पूरा मामला

doonprimenews

Leave a Comment