Doon Prime News
dehradun

Rishikesh :सास को बहाने से बुलाकर अपने घर ले गया दामाद, फिर मुंह में कपड़ा ठूंस कर लोहे की रॉड से की जमकर पिटाई , जाने क्या था कारण

सनकी दामाद की हरकत ने परिवार सहित आसपास के लोगों को भी हिला कर रख दिया। दामाद सास को बहाने से बुलाकर अपने घर ले गया। दामाद ने सास के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे लोहे की रॉड से पीटा और गले में रस्सी डालकर दम घोंटने का प्रयास किया। सास किसी तरह मौके से अपनी जान बचाकर भागी।


बता दें की पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पशुलोक विस्थापित की गली नंबर 9 निवासी प्रभुनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका दामाद ओमप्रकाश पशुलोक विस्थापित की गली नंबर 2 में रहता है। बताया कि दोपहर में दामाद उनकी दुकान पर आया। उसने बताया कि उनकी बेटी (आरोपी की पत्नी) जीने से नीचे गिर गई है, उसको अस्पताल लेकर जाना है।


प्रभुदयाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी को दामाद के साथ भेजा और स्वयं दुकान बंद करने लगे। बताया कि रास्ते में उनकी पत्नी बदहवास और खून से लथपथ मिली। पत्नी ने बताया कि दामाद उन्हें झूठ बोलकर अपने घर ले गया।


वहीं सास ने कहा कि दामाद ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उसने पहले उन्हें लोहे की रॉड से पीटा और फिर दीवार पर सिर पटक पटक कर मारने लगा। उसने गले में रस्सी डालकर खींचकर उनको मारने का प्रयास किया। किसी तरह से वह मौके से अपनी जान बचाकर भागी।

यह भी पढ़े -*Big Breaking- यहां कांग्रेस नेता (Congress Leader) कर रहे आपस में लड़ाई, एक दूसरे को बता रहे उत्तराखंड का इतिहास*


कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय का कहना है कि सास ने दामाद को सनकी किस्म का व्यक्ति बताया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि संपत्ति को लेकर भी विवाद की बात सामने आ रही है। बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है।

Related posts

Dehradun :उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया शेड्यूल,27जून से शुरू होगा सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा के चयनितों का अभिलेख सत्यापन

doonprimenews

उत्तराखंड परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए पथिक यात्री मोबाइल एप का सहारा , इस साल लग चुकी है 18 करोड़ से ज्यादा की चपत

doonprimenews

रायपुर पुलिस ने डिफेंस शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश , पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार ,बरामद की 28 पेटी शराब

doonprimenews

Leave a Comment