Doon Prime News
dehradun

Jollygrant Airport :औपचारिकता पूरी करने में जुटी विमानन कंपनी फ्लाईबिग, 25 जुलाई से देहरादून- पिथौरागढ़ के बीच शुरू हो सकती है हवाई सेवा

खबर देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग औपचारिकता पूरी करने में जुटी है। फ्लाइट के संचालन को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट का दौरा किया है। डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद 25 जुलाई से यह उड़ान शुरू हो सकती है। हालांकि इसमें खराब मौसम बाधा बन सकता है।


जी हाँ दरअसल , फ्लाईबिग पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट पर कंपनी की तरफ से जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। कंपनी का 17 सीटर विमान 30 जून को ही एयरपोर्ट पहुंच चुका है। कंपनी ने एयरपोर्ट पर अपना सेटअप भी लगभग बना लिया है। इस सेटअप को डीजीसीए की अनुमति की जरूरत है। इसके लिए डीसीजीए की टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक बार दौरा कर कंपनी के सेटअप का जायजा ले चुकी है।


बता दें की कुछ दिनों से टीम जौलीग्रांट में ही थी, जो मंगलवार को चली गई। अब इंजीनियरिंग ऑडिट के लिए जल्द ही दोबारा टीम एयरपोर्ट आ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि दस दिन में सभी विमान की जांच, इंजीनियरिंग सेटअप और जरूरी दस्तावेजों की जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी कर फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। हालांकि फ्लाइट संचालन में खराब मौसम बाधा बन सकता है।


वहीं एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार फ्लाईबिग देहरादून-पिथौरागढ-पंतनगर के बीच फ्लाइट संचालित करेगी। यह विमान देहरादून से पिथौरागढ जाएगा। फिर वहां से पंतनगर पहुंचेगा। यहां से पिथौरागढ होते हुए देहरादून आएगा। फिलहाल डीजीसीए की अनुमति नहीं मिलने के कारण कंपनी ने बुकिंग शुरू नहीं की है।


डीजीसीए की टीम एक दौर का निरीक्षण कर चुकी है। अनुमति मिलते ही फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी।

  • प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Related posts

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति के दौरे के लिए पुलिस का फुलप्रूफ प्लान तैयार, कार्यक्रम को यादगार बनाने की तैयारी जोरों पर

doonprimenews

बड़ी खबर :-सह प्रभारी पद से कांग्रेस कि दीपिका पांडेय ने दिया इस्तीफा

doonprimenews

Youth -20 Summit :एम्स ऋषिकेश में शुरू हुआ दो दिवसीय यूथ -20सम्मेलन,वैश्विक चुनौतियों से लड़ने पर किया जाएगा मंथन,जुटे देश -विदेश के युवा

doonprimenews

Leave a Comment