Doon Prime News
dehradun

Dehradun Breaking- अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंसे ये 05 दोस्त, SDRF Team द्वारा किया गया रेस्क्यू

Dehradun

Dehradun से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की District Dehradun के Maldevta क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने से 05 युवक फंस गए है। SDRF की तत्परता से बची जान। बता दे की 12 September देर रात्रि City ​​control room द्वारा SDRF को इस बात की खबर दी गई कि Kesarwala, Maldevta Police Chowki area में 05 युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंस गए है।

वही, जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही SDRF Rescue team तुंरत कार्यवाही हेतु मोके पर पहुँची। घटनास्थल पर 05 युवक जो कि पिकनिक मनाने आये हुए थे, नदी के किनारे बैठे हुए थे। ठीक उसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब नदी के बीच बने टापू में फंस गए, नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था।

बता दे की SDRF Rescue team द्वारा Constable Sushil Kumar के नेतृत्व में Rescue कार्य शुरू किया गया। जिसकी बाद SDRF Team द्वारा कड़ी मशक्कत व अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए 05 युवकों को सही सलामत किनारे निकाल लिया गया।

यह भी पढ़े- Weather Update- Uttarakhand के इन चार जिलों में अगले 24 घंटे तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

युवकों का विवरण:-

1. गौतम कुमार पुत्र रामकिशन, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- ईश्वर विहार, रायपुर, देहरादून।
2. कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह, 23 वर्ष, हाल निवासी- मंदाकिनी विहार, रायपुर।
3. प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल, 28 वर्ष, निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून।
4. सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल, 30 वर्ष, पता- उपरोक्त
5. मनोज कुमार पुत्र सोमपाल, 23 वर्ष, पता- उपरोक्त।

Related posts

UKPSC :डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफे के बाद प्रो.जगमोहन सिंह राणा को सौंपी गई लोक सेवा आयोग अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी,आदेश हुआ जारी

doonprimenews

Dehradun: शहर और देहात के मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापे, पुलिस ने की 427 स्टोर की चेकिंग, 60 बंद कराए। जानिए पूरी खबर।

doonprimenews

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट ,चीला पॉवर हाउस से SDRF ने किया शव बरामद

doonprimenews

Leave a Comment