Doon Prime News
uttarakhand

Chardham Yatra- दशहरा के दिन बदरीनाथ (Badrinath) मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा धार्मिक समारोह, इस दिन होंगे बदरीनाथ-केदारनाथ के कपाट बंद

Chardham Yatra 2023- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि एक माह बाद Chardham Yatra शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी। बता दे की 24 October को यानी की दशहरा के दिन Badrinath Dham के कपाट बंद करने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। जबकि वही, 15 November को यानी की भैया दूज के दिन Kedarnath Dham और Yamunotri Dham के कपाट बंद होंगे। वही, गंगोत्री मंदिर समिति ने 14 November को Gangotri Dham के कपाट बंद करने की तिथि तय कर दी है।

वहीं, सूचना के मुताबिक BKTC Media Incharge Dr. Harish Gaur ने बताया कि दशहरा के दिन Badrinath मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें Badrinath-Kedarnath मंदिर समिति के President Ajendra Ajay की उपस्थिति में रावल एवं धर्माधिकारी पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने के मुहूर्त की घोषणा करेंगे।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति शीतकालीन प्रवास के लिए ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। विजयदशमी को ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय होगी।

Related posts

जोशीमठ स्थिति को लेकर बोले सीएम धामी -70प्रतिशत जोशीमठ है सुरक्षित, खुली हैं दुकानें, साथ ही प्रभावितों की मदद करने के लिए आगे आने की करी अपील

doonprimenews

Uttrakhand News- प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों व रेडियोलॉजिस्ट के पद हैं खाली, जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों का बढ़ेगा मानदेय

doonprimenews

उत्तराखंड में गणेश चतुर्थी की धूम, राम मंदिर वाली मूर्तियों की बंपर डिमांड

doonprimenews

Leave a Comment