Doon Prime News
uttarakhand

Uttrakhand News- प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों व रेडियोलॉजिस्ट के पद हैं खाली, जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों का बढ़ेगा मानदेय

Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की राजकीय मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों (Super Specialist Doctors) का मानदेय बढ़ाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पर्वतीय क्षेत्रों के सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों (Super Specialist Doctors) का मानदेय 2.14 Lakh से बढ़ाकर 5 Lakh रुपये करने की तैयारी है।

साथ ही वही आपको बता दें कि आगामी कैबिनेट (Upcoming Cabinet) में मानदेय बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। प्रदेश के Government Medical College Dehradun, Srinagar, Haldwani और Almora में Super Specialist Doctors व Radiologist के पद खाली हैं। वही, Private Hospitals और Medical College में Super Specialist Doctors को ज्यादा वेतन मिल रहा, जिससे Government Medical College में विभिन्न संकाय को Super Specialist नहीं मिल रहे हैं।

वही, सुपर स्पेशियलिस्ट संकायों (Super Specialist Faculties) में Cardiology, Urology, Nephrology, Radiology, Neuro Surgery, Plastic एवं Burn Surgery Department शामिल हैं, जिनमें Professor, Associate Professor, Assistant Professor व Senior Resident Doctors की आवश्यकता है।

साथ ही वही Directorate of Medical Education द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों के Government Medical Colleges में Professor Post के लिए Super Specialist Doctors का मानदेय 2.14 Lakh रुपये से बढ़ाकर 5 Lakh रुपये, मैदानी क्षेत्रों में 1.43 Lakh से बढ़ाकर 4 Lakh रुपये करने का प्रस्ताव बनाया गया है, जबकि वही Associate Professor, Assistant Professor व Senior Resident Post पर भी मानदेय बढ़ाया जाएगा।

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों के लिए प्रस्तावित मानदेय

पद मैदानी क्षेत्र पर्वतीय क्षेत्र में मानदेय (प्रतिमाह रुपये में)

प्रोफेसर 4 लाख 5 लाख

एसोसिएट प्रोफेसर 3 लाख 4 लाख

असिस्टेंट प्रोफेसर 2.50 लाख 3 लाख

सीनियर रेजीडेंट 1.50 लाख 2 लाख

Related posts

Weather department- आज से फिर हो सकती है उत्तराखंड में भारी बारिश, यहां देखिये किन जिलों में होगी बारिश

doonprimenews

Uttarakhand: कुमाऊं विश्वविद्यालय का कारनामा….बिना बीए पास किए छात्रा को करा दिया एमए, मामले का हुआ खुलासा।

doonprimenews

देहरादून में जन औषधि केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन ,

doonprimenews

Leave a Comment