Doon Prime News
chamoli

Joshimath Accident :बारात से लौट रही थी बारतियों से भरी मैक्स, अनियंत्रित होकर 70मीटर नीचे गिरी, हादसे में 2की मौत,10घायल

बड़ी खबर उत्तराखंड से जहाँ जोशीमठ के समीप मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर मंगलवार रात साढ़े आठ बजे बरातियों से भरी मैक्स थेंग से करीब ढाई किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई जबकि दस घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है।


आपको बता दें की थैंग गांव के कांडाखोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी थी। बारात मंगलवार सुबह उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। देर शाम कुछ बाराती मैक्स से लौट रहे थे कि गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले मैक्स अनियंत्रित होकर थौली गदेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। जोशीमठ थाना प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े -*OPPO जल्द ही डोमेस्टिक मार्केट में एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा, आपका भी इसे देख चाहेंगे खरीदना।*


वहीं राहत, बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को 108, पुलिस व एसडीआरएफ के वाहनों से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया। वाहन में 12 लोग सवार थे। इनकी पहचान संगीता देवी (32) पत्नी कुंवर सिंंह ग्राम भलागांव, थैंग गांव निवासी कमल सिंह नेगी (43) पुत्र राम सिंह, मोनिका देवी (28)पत्नी विकेश नेगी, भरत सिंंह (57)पुत्र स्व. फते सिंह, प्रकाश (29)पुत्र जवहार सिंह, कमली देवी (33)पत्नी मुकेश सिंह और भलगांव निवासी सुमित्रा देवी (45) पत्नी पूरण सिंंह, पुष्पा देवी (44)पत्नी कमल भट्ट और रजनी देवी (27 ) पत्नी दिनेश रमा देवी (40)पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह के अलावा रवड़ी देवी (52) पत्नी गौर सिंह, करछी गांव, जितेंद्र राणा (31) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी चांई गांव के रूप में हुई। अस्पताल ले जाए जाने पर इनमें से संगीता और कमल सिंह की मौत हो गई ।

Related posts

Badrinath Highway :पाताल गंगा और छीनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में आया मलबा, रास्ता हुआ बंद, दोनों ओर फंसे करीब 7000यात्री

doonprimenews

Badrinath Dham:वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, हेलीकाप्टर से की गई पुष्प वर्षा,बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

doonprimenews

आज अपराहन 3:35 मिनट पर विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट हुए बंद, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री रहे मौजूद

doonprimenews

Leave a Comment