Doon Prime News
chamoli

Gopeshwar :अचानक टूटा 180फुट लंबा बैली ब्रिज,चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती छह ग्रामीण गांवों की आवाजाही हुई बंद

खबर उत्तराखंड से जहाँ चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास 180 फुट लंबा बैली ब्रिज रविवार को अचानक टूट गया। ब्रिज तब टूटा जब मलबे से भरा एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। बैली ब्रिज टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती छह गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है।


जी हाँ,इन दिनों मलारी से नीती गांव के लिए सीमा सड़क संगठन की ओर से जोशीमठ-मलारी-हाईवे पर डबल लेन का काम किया जा रहा है। रविवार शाम करीब छह बजे मलबे से भरा एक ट्रक मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पर निर्मित बैली ब्रिज से गुजर रहा था कि अचानक ब्रिज टूटा और ट्रक नदी में जा गिरा।


बता दें की ट्रक के नीचे गिरते ही चालक ने नदी में छलांग लगा दी जिससे वह सुरक्षित बच गया। यहां बैली ब्रिज टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।

यह भी पढ़े –whatsapp में जारी हुआ एक नया अपडेट फॉरवर्ड किए गए मैसेजों में विवरण जोड़ने की सुविधा प्रापत होगी


इधर, सीमा सड़क संगठन के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि फिर से बैली ब्रिज बनाने का काम सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। धौली गंगा पर सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है।

Related posts

Hemkund Sahib Yatra :तीर्थयात्रा शुरू होने को बचे हैं चार दिन, तेजी में है आस्था पथ से लेकर हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का काम

doonprimenews

Badrinath Dham :बदरीनाथ धाम पहुंची विधानसभा अध्यक्ष, भगवान की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, धाम में श्रद्धालुओं से भी की बातचीत

doonprimenews

जोशीमठ से किमाणा जा रहा था,वाहन हुआ हादसे का शिकार 12 से ज्यादा लोग थे सवार

doonprimenews

Leave a Comment