Doon Prime News
chamoli

Badrinath :मास्टर प्लान के विरोध में कार्मिक अनशन का 26वां दिन आज, धाम में गिराए गए मकानों और दुकानों की जांच की मांग

मास्टर प्लान के विरोध में धाम में पंडा पुरोहितों समेत लोगों का कार्मिक अनशन आज 26वें दिन भी जारी है।इसमें रत्नेश कोटियाल, शैलेश भट्ट, मनोज बाबुलकर,सुरेश ध्यानी, सिद्धार्थ पालीवाल ने भाग लिया।साथ ही विनोद डिमरी,प्रमोद कोटियाल, हीरा कोटियाल,तुंगनाथ कोटियाल आदि उपस्थित रहे।


वहीं अब मास्टर प्लान लागू होने के बाद कपाट खुलने से पहले धाम में कुछ मकान और दुकान नियमों के विरुद्ध ध्वस्त किए गए थे जिनको लेकर भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने चिंता जताई और सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है।उन्होंने आरोप प्रमाणित होने पर अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़े –

Uttarakhand:कंडाली और भांग के रेशे से तैयार किए जा रहे हथकरघा उत्पाद, देश -दुनिया में छाए


उन्होंने कहा की अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013और पुनर्वास एक्ट 2007का पालन नहीं किया।भविष्य में अब जो भी कार्य हो उनमें अधिग्रहण एक्ट 2013और 2007का अनुपालन अवश्य किया जाए।

Related posts

12दिन में हुई दूसरी बार घटना,जोशीमठ -बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास ग्लेशियर टूटा

doonprimenews

चमोली में रस्सी से लटकता मिला घर के मुखिया का शव, दूसरे कमरे में मिले पत्नी और तीन बच्चों के शव

doonprimenews

20दिसंबर से 5जनवरी तक औली में एडवांस बुक हुए सभी होटल और लॉज, अब जोशीमठ के होटलों की तरफ रुख कर रहे पर्यटक

doonprimenews

Leave a Comment