Doon Prime News
uttarakhand

Big Breaking- फर्जी सीबीआई अधिकारी बन युवती से की सगाई, शादी से दो दिन पहले खुला राज, जनिए पुरा मामला

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने धरा सीबीआई का डीसीपी

खुद को C.B.I. ऑफिसर बता बहादराबाद निवासी युवती से की थी सगाई

शक होने पर शादी से 02 दिन पहले युवती के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा

Fake I’d दिखाकर लोगों से ठगी करना आया प्रकाश में

थाना बहादराबाद

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने C.B.I. ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी C.B.I. डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए।

अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर C.B.I. डीसीपी पेश करते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त वसीम आजम द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज (आईडी व फोटोग्राफ) एक फर्जी फोटोशॉप से तैयार किए गए हैं। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामद सामग्री-
1- फोटो IPS ड्रेस में – 02
2- डीसीपी की फर्जी आईडी – 08

Related posts

Dehradun: चूना भट्टा में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, ऊपर रह रहे परिवार को बचाया , लाखों का सामान हुआ राख

doonprimenews

ब्रेकिंग : नाबालिग को बहला फुसला कर किया दुष्कर्म, अब उत्तराखंड पुलिस ने 2500 किलोमीटर दूर जाकर किया आरोपी को गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला

doonprimenews

Uttarakhand :आज होगी प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक, सर्विस सेक्टर नीति समेत इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगेगी मुहर

doonprimenews

Leave a Comment