Doon Prime News
uttarakhand pauri

सतपुली बाजार मे भीषण आग लगने से मची अफरा तफरी , 12 दुकानें हुई जलकर खाक


पौड़ी। सतपुली बाजार में देर रात 12 दुकानों में आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानों में रखा हुआ सारा माल जलकर खाक हो चुका था। हालांकि आग लगने से कोई जनहानि तो नहीं हुई है। लेकिन नुकसान की आंशका एक करोड़ से अधिक की जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर सतपुली मुख्य बाजार में अचानक दुकानों पर आग लग गई। जिसके बाद एक के बाद एक दुकान आग की चपेट में आ गई। आग की सूचना जब पुलिस को मिली तो एसएसपी श्वेता चौबे ने तत्काल पुलिस व फायर सर्विस को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी किए। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस व फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसएसपी ने बताया कि आग के कारण 12 अस्थाई खोके पूर्ण रूप से जल गए हैं।

यह भी पढें- Udham Singh Nagar: बाजपुर में मुख्यमंत्री धामी ने किया रोड शो, 16.34करोड़ की योजनाओं का भी किया शिलान्यास

प्रथम दृष्टा घटना शॉर्ट सर्किट होने से हुई है। आग लगने से प्रभावित होने वाले दुकानदारों के नाम दीपक पवार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी सतपुली बाजार, कॉस्मेटिक की दुकान, मनोज नैनवाल निवासी सतपुली, कॉस्मेटिक की दुकान, युसूफ पुत्र यामिन निवासी सतपुली नाई की दुकान, इरफान पुत्र मोहम्मद उमर फल विक्रेता, नईम पुत्र बाबू निवासी सतपुली फल विक्रेता, मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन फल विक्रेता, नईम पुत्र अब्दुल रशीद दुकान हैंडलूम, राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल कापी किताब की दुकान, हसीब निवासी सतपुली फर्नीचर की दुकान, दीपक डबराल पुत्र शालिग्राम घड़ी की दुकान, सशांक घिल्डियाल निवासी सतपुली टूर एंड ट्रैवल व छोटू गुप्ता पुत्र मैहर चंद गुप्ता निवासी सतपुली कॉस्मेटिक की दुकान बताये जा रहे है।

Related posts

Kotdwar :विभागों की आपसी खींचतान, लोगों को करना पड़ रहा भुगतान,सेफ्टी ऑडिट में असुरक्षित पाया गया था मालन नदी पर बना पुल

doonprimenews

पेट्रोल की बोतलें लेकर छत पर चढ़े छात्र , खुद को नुकसान पहुचाने की दी चेतावनी

doonprimenews

बड़ी खबर- उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कहां बताया गया भूकंप का केंद्र।

doonprimenews

Leave a Comment