Doon Prime News
uttarakhand dehradun

बरेली के दो नशा तस्करों को दून पुलिस ने 31 लाख रुपए से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 19-03-2024 को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 02 अभियुक्तगणों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से लगभग 31 लाख 40 हजार रू0 कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*पूछताछ का विवरणः-*पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे दोनो बरेली के निवासी हैं तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थो की अलग-अलग स्थानों पर तस्करी की जाती है, उनके द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण संस्थानो को टारगेट किया जाता है, जहां पर उन्हें मादक पदार्थो के मुंह मांगे दाम मिल जाते है। वे लोग बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर ऐसे स्थानो पर उंचे दामो में बेच देते है, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है। आज भी वे उक्त स्मैक को बरेली से खरीदकर देहरादून स्थित इंडस्ट्रियल एरिया तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को को बेचने के लिये आये थे, पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढें- Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक चर्चा में मशगूल साधना की ‘गंगोत्री’, यहां मौजदू है सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

नाम पता अभियुक्तगण:-*1- फुरकान पुत्र शराफत जावेद राजा पब्लिक स्कूल फरकपुर, थाना फरीदपुर, बरेली उम्र 20 वर्ष ।2- मोहम्मद फरमान पुत्र इलियास ग्राम नौगांव थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, उम्र 19 वर्ष *बरामदगी:-*1- 104 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 31 लाख 40 हजार रू0)2- बैट्री युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू*पुलिस टीम:-*1- उ0नि0 शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई2- उ0नि0 अनित कुमार3- अ0उ0नि0 भारत सिंह4- कां0 सुधीर कुमार5- कां0 उपेंद्र भंडारी, 6- कां0 सोहन, 7- कां0 फरमान, 8- कां0 मुकेश, 9- कां0 रणजीत राणा, 10- कां0 मुकेश भट्ट, 11- कां0 मुकेश पुरी

Related posts

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों की वापसी के लिए सचिवालय में बड़ी बैठक, NSA डोभाल से भी हुई बात

doonprimenews

Online आवेदन के बाद अब 7 दिन के अंदर बनेगा All India Permit, सरकार ने की नई व्यवस्था लागू।

doonprimenews

Ram Mandir Inauguration- भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के आराध्य भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ को अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला निमंत्रण पत्र

doonprimenews

Leave a Comment