Doon Prime News
uttarakhand

श्रीनगर में 5 मार्च से सजेगी नाटकों की महफिल

पौड़ी – प्रसिद्ध नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत का सांतवें संस्करण श्रीनगर में आगामी 5 मार्च से शुरू होगा। नाट्य महोत्सव में इस वर्ष देश के विभिन्न राज्यों के थिएटर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। जश्न ए विरासत के सदस्य परवेज अहमद ने बताया कि 5 से 8 मार्च तक गढ़वाल विवि के लोक कला एवं निष्पादन केंद्र में नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत भव्य एवं दिव्य रूप से होगा। कहा कि मोहन नैथानी और मनोज कंडियाल की स्मृति में आयोजित होने वाले इस नाट्य महोत्सव में पांच मार्च को खालिद की खाला, 6 मार्च को उत्तर प्रदेश के मनीष मुनि द्वारा लिखित मीरा राज हंस, देहरादून की एकलव्य नाट्य संस्था के कलाकार खिड़की नाट्य पर प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़े – देश की आबादी का 5 फीसदी से कम लोग, गरीब रहे गए है


जबकि महोत्सव के अंतिम दिन गढ़वाल विवि के लोककला एवं निष्पादन केंद्र के थैक्यू बाबा लोचन दास नाट्य प्रस्तुति से महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान पेंटिंग, फोटो और डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Related posts

Chardham Yatra Update- केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग आज से शुरू, जानिए किस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं हेली सेवा टिकट की बुकिंग

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड में अब विकास पर दिया जा रहा जोर, एक के बाद एक लगातार योजनाओं को दी जा रही मंजूरी, जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने शुरू की ये तैयारी

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- ततैये के हमले से बुरी तरह घायल छह महिलाओं को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती

doonprimenews

Leave a Comment