Doon Prime News
tech

Oppo ने लॉन्च किया अपना Oppo A56s 5G, यहाँ जाने इसके स्पेसिफिकेशन

Oppo

Oppo डोमेस्टिक मार्मेंकेट अपने नए 5G फोन Oppo A56s 5G ने लॉन्च कर दिया है। Oppo A56s 5G, 2021 के अक्तूबर में लॉन्च हुए Oppo A56 5G का अपग्रेडेड वर्जन है। Oppo A56s 5G के साथ Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके पहले वाले मॉडल को Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था, हालांकि यह नया फोन काफी हद तक Oppo A56 5G जैसा ही है। नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Oppo A56s 5G की कीमत
Oppo A56s 5G के 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 13,322 रुपये है। वहीं इसके 8 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,748 रुपये तय की गई है। फोन को Black और Blue कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री चीन में शुरू हो गई है और भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी प्नराप्त नही हुई है।

Oppo A56s 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo A56s 5G फ़ोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्राइड 12 पर आधारित ColorOS UI है। इसके अलावा फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU, 8 GBतक रैम और 256 GB तक की स्टोरेज दी गई है।

Oppo A56s 5G में दो रियर कैमरे में सेटअप किए गए हैं जिसमे प्राइमरी लेंस 13MP का है और दूसरा लेंस पोट्रेट है। कैमरे के साथ डुअल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। Oppo के इस फोन में सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़े – Smartphone Tips- गलती से भी कॉल के समय बात करते हुए ना दबाए स्मार्टफोन का यह पार्ट, करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना

अगर बात करे बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। Oppo A56s 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलती 
है।

Related posts

Nokia ने पेश किया अपना नया यूजर इंटरफ़ेस , Nokia के स्मार्टफ़ोन में नहीं होगा उपलब्ध , यहाँ जाने वजह

doonprimenews

यहां देखिए अब कैसा होगा अब 5G का रिचार्ज प्लान, Launching के बीच पहले जान लीजिए इससे जुड़ी कुछ खास Update।

doonprimenews

iQoo के नए स्मार्टफोन ने भारत में ली धमाकेदार एंट्री , यहां जाने इसके फीचर्स

doonprimenews

Leave a Comment