Doon Prime News
sports

गांगुली ने की किंग कोहली की जमकर तारीफ, बताया खुद से ज्यादा बेहतर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की। जी हां बता दें की गांगुली ने कहा है कि कोहली उनकी तुलना में ज्यादा स्किलफुल प्लेयर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली खेलना जारी रखेंगे और करियर के आखिरी में वह उनकी तुलना में भारत के लिए ज्यादा मुकाबला खेल चुके होंगे।

गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में स्किल के बारे में बात होनी चाहिए।मुझे लगता है कि वह मुझसे ज्यादा स्किलफुल हैं। हम अलग-अलग पीढ़ियों में खेले और हमने काफी क्रिकेट खेली।मैं अपनी पीढ़ी में खेला और वह खेल रहे है, शायद मुझसे ज्यादा गेम खेलेगा।वर्तमान में मैंने उससे अधिक खेला है, लेकिन वह इससे आगे निकल जाएगा। वह जबरदस्त है।’

यह भी पढ़े –उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बाद बेरोजगारी दर में हुई बढ़ोतरी, सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त तक 4.71 %बेरोजगारी दर की गई दर्ज*


आपको बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई अध्यक्ष ने कोहली का समर्थन किया है। एशिया कप से पहले भी आजतक को दिए गए इंटरव्यू में गांगुली ने एक बड़े खिलाड़ी के रूप में कोहली की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह टूर्नामेंट के दौरान फॉर्म पाएंगे। गांगुली ने कहा था, ‘उन्हें अभ्यास करने दो और मैच खेलने दो।वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं।मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे।वह सिर्फ शतक नहीं बना पा रहा है और मुझे विश्वास है कि वह एशिया कप में अपना फॉर्म ढूंढ लेगा।’अब गांगुली की वह भविष्यवाणी सही साबित हुई है।

Related posts

RCB को लगा बड़ा झटका, बीच सीजन घर लौटा ये धाकड़ गेंदबाज़, जानिए कारण

doonprimenews

IND vs BAN :आज होगा दोनों देशों के बीच मैच, सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत करने की राह में भारत, जाने कहाँ व कब देखे मैच

doonprimenews

टी20 वर्ल्ड कप : टेनिस की तरह टी20 में भी एक नहीं खेलने वाला होना चाहिए कप्तान -अतुल वसन, एमएस धोनी को भी रोल देने की करी मांग

doonprimenews

Leave a Comment