Doon Prime News
sports

एशिया कप 2022:पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान मुक़ाबले में पाकिस्तान की हुई एक विकेट से जीत, भारत के टूटे एशिया कप में पहुँचने के सपने

इस वक़्त की बड़ी खबर खेल जगत से आ रही है जहाँ 7सितम्बर पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली है।पाकिस्तान की जीत के साथ ही टीम इंडिया का एशिया कप 2022में पहुँचने का सपना भी टूट गया है।जी हाँ, बता दें की बुधवार को शारजाह में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया।अब 11 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होने जा रहा है।वैसे अभी भी सुपर-चार के दो मैच बचे हुए हैं लेकिन दोनों टीमों का फाइनल खेलना तय है।


अब श्रीलंका और पाकिस्तान को नहीं पछाड़ सकता भारत
आपको बता दें की अगर भारतीय टीम अब 8 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले सुपर-चार के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा भी देती है तो वह दो अंकों तक ही पहुंच पाएगी।यानी कि प्वाइंट्स के मामले में भारत अब पाकिस्तान और श्रीलंका को किसी हालत में नहीं पछाड़ सकता है।पाकिस्तान और श्रीलंका के चार-चार अंक हैं।


नसीम शाह ने की मैच की शानदार समाप्ति
130 रनों का पीछा करने मैदान में उतरे पाकिस्तान ने पहले ओवर में ही कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया।इसके बाद 50 रनों के भीतर ही पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के विकेट भी गंवा दिए।लेकिन इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के बीच हुई 42 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तानी पारी को पटरी पर लौटाया।इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 36 रनों की पारी खेली।इफ्तिखार अहमद के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिया जिससे उसका स्कोर 8 विकेट पर 110 रन हो गया। इसके बाद आसिफ अली भी कुछ बड़े हिट मारकर आउट हो गए।आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन बनाने थे लेकिन नसीम शाह ने पहली दो बॉल पर छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया।


पारी के पांचवे ओवर में जजई बने शिकार
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम को उसके सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई। रहमानुल्लाह गुरबाज (17) ने पारी के दूसरे ओवर में हसनैन के खिलाफ दो छक्के जड़े तो वही हजरतुल्लाह जजई (21) ने चौथे ओवर में हारिस रउफ के खिलाफ दो चौके लगाए। हालांकि रउफ ने उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज को बोल्ड कर उनकी पारी को खत्म किया।गुरबाज ने जजई के साथ पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।फिर जजई पारी के पांचवें ओवर में मोहम्मद हसनैन का शिकार बन गए।
लगातार दो झटकों के बाद इब्राहिम जदरान और करीम जनत (15) ने 35 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दोनों बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने के लिए जूझते दिखे। मोहम्मद नवाज ने 12वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे जनत को पवेलियन लौटाया।फिर नजीबुल्लाह जदरान (10) भी 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए।अगली ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह की गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गए जिससे अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 91 रन हो गया।उधर इब्राहिम जादरान ने रन गति को तेज करने के लिए शादाब की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन वह भी 17वें ओवर में रउफ की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा बैठे।

यह भी पढ़ें –एसटीएफ (STF) को मिली बडी सफलता एक और नकल माफिया को पहुचाया सलाखों के पीछे


राशिद और ओमरजाई की जोड़ी ने बचाई लाज
बता दें की बाद में अजमतुल्लाह ओमरजाई और राशिद खान की जोड़ी ने इसके बाद आखिरी तीन ओवर में 24 रन जोड़े जिससे अफगानिस्तान छह विकेट पर 129 रन तक पहुंच सका।राशिद 18 और ओमरजाई 10 रन पर नाबाद रहे। हारिस रउफ दो विकेट्स के साथ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब खान को एक विकेट मिला।

Related posts

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल :टॉस जीते इंग्लैंड के कप्तान, पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय, आज बन सकते हैं कई नए रिकॉर्डस, जाने क्या होंगे वो रिकॉर्ड

doonprimenews

Breaking news: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में जीता भारत के लिए गोल्ड, बढ़ाया उत्तराखंड का नाम।

doonprimenews

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम का हुआ एलान,टी20 में पृथ्वी तो वहीं टेस्ट में ईशान -सूर्या बरपाएंगे कहर

doonprimenews

Leave a Comment