Doon Prime News
nation

कंटेनर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 2 यात्रियों को गई जान

कंटेनर

Uttarpradesh के इटावा जिले में बसरेहर के चौबिया थाना क्षेत्र में Lucknow Expressway के Chennal Number 113 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दे की बुधवार सुबह लगभग 4:30 बजे लखनऊ की तरफ जा रही कर्नाटका के टूरिस्ट से भरी बस बराबर चल रहे कंटेनर से टकरा गई।

बता दे की इस खतरनाक हादसे में दो टूरिस्टो की मौत हो गई, जबकि 11 टूरिस्ट घायल हो गए हैं। तो वही, मौके पर पहुंची Police और Expressway सुरक्षाकर्मियों द्वारा घायलों को Ambulance से सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। चौबिया थाना प्रभारी Ankush Kumar Raghav द्वारा बताया गया कि जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंचकर सबसे पहले गाड़ी में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला गया।

साथ ही वही Ambulance और Government Police जीप की मदद से सभी घायलों को सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस कर्नाटका की टूरिस्टों से भरी हुई थी और वह दिल्ली घूमने के बाद वाराणसी घूमने जा रहे थे। जहां से वापस वह कर्नाटका के लिए रवाना हो जाती, लेकिन रास्ते में बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

यह भी पढ़े- ये रिश्ता क्या कहलाता है की चोटी नायरा यानी Ashnoor Kaur हो गई है बेहद खूबसूरत और बोल्ड, देखिए फोटोज

हादसे में कर्नाटक के बिट्ठल मारुति पुत्र मारुति सुता व उनकी पत्नी सुलोचना निवासी बुखोकुल थाना सेकेश्वर जिला बेलग्राम कर्नाटक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में सुमन पत्नी बडो शिंदे, विनीता पत्नी रामदेव काकड़, सुशीला पत्नी जीपति कनझे, सुरपाल कापडे पुत्र मारुति, शांता बाबू मोप्लें पुत्र बाबू अलूर, इंदु बाई पत्नी रामचंद्र, बालू इटोवा सिंधे पुत्र इटोवा, कंचन विजय कावले पत्नी विजय कावले, लक्ष्मी पत्नी सरेगो, बाबूराम बाबर पुत्र राम राशिंग, मृगदेव पुत्र संदीप वावर निवासीगण थाना सकेवर जिला बेलगांव कर्नाटक 11 लोग घायल हो गए हैं।

Related posts

Ration card rules : सरकारी दुकान से लेते है राशन तो आपके लिए है बड़ी खबर, सरकार ने नियमों में कर दिया है बड़ा बदलाव

doonprimenews

घर में आग लगने से महिला जिंदा जली, थराली के रैन गांव का मामला

doonprimenews

Birthday के दिन Pubg के लिए नया मोबाइल ना मिलने पर 18 साल की युवती ने की आत्महत्या

doonprimenews

Leave a Comment