Demo

मौसम विभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है मौसम विभाग ने आज और 5 मई के लिए ओलावृष्टि आसमानी बिजली चमकने और तेज आंधी का yellow alert जारी किया है मौसम विभाग का alert एकदम सही साबित हुआ राजधानी देहरादून में मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी चलने लगी आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया जिससे अचानक से अंधेरा छाने जैसा नजारा देखने लगा।

वहीं, yellow alert के मुताबिक तेज बिजली भी कड़क रही है मौसम के करवट बदलते ही सड़कों पर ट्रैफिक भी कम हो गया तेजी आंधी की वजह से बिजली भी कट गई बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है जिससे लोगों ने गर्मी से राहत ले हैं

यह भी पढ़ें – *ये रिश्ता क्या कहलाता है की चोटी नायरा यानी Ashnoor Kaur हो गई है बेहद खूबसूरत और बोल्ड, देखिए फोटोज*

आपको बता दें कि सूचना के मुताबिक पहाड़ी जिलों में भी मौसम ने करवट बदल ली है लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है मौसम विभाग ने yellow alertजारी किया है पूर्वानुमान के मुताबिक ओलावृष्टि आकाशीय बिजली चमकने तेज बौछारें और तेज हवाएं चल रही है खासकर उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई

Share.
Leave A Reply