Doon Prime News
entertainment

जानिए कैसे की थी Amrita Rao ने अपने करियर की शुरुआत , इस फिल्म के लिए नवाजा गया था स्टारडस्ट अवॉर्ड।

Amrita Rao आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है वह एक भारतीय Actress है उन्होंने अपने career में एक से बढ़कर एक फिल्में की है बहुत ही छोटी उम्र में Amrita Rao ने modelling करनी शुरू कर दी थी और modelling के बाद उन्होंने जल्द ही फिल्मों में भी बतौर actress entry ले ली थी Amrita Rao अपना Birthday मना रही हैं उनके Birthday के इस खास मौके पर आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी किस्सों के बारे में बताते हैं।

बता दें कि Amrita Rao का जन्म 7 जून 1987 को मुंबई में हुआ था वह हिंदी के साथ-साथ मराठी अंग्रेजी कोंकणी भाषाएं भी जानती हैं Amrita Rao का पूरा नाम Amria Deepak Rao है उनका उपनाम है Amrita का नाम उनके दादा अमृतराव नाम पर रखा गया है जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थे उनकी मां का नाम कंचन राव है और पिता का नाम दीपक राव है Amrita ने अपने कथित बॉयफ्रेंड रेडियो जॉकी अनमोल से 15 मई 2016 को मुंबई में ही शादी कर ली थी Amrita और अनमोल का एक बेटा भी है Amrita की एक बहन भी है जिनका नाम प्रीतिका राव है जो कि एक Actress है Amrita ने अपने शुरुआती पढ़ाई के अंधेरी स्थित कैनोसा गर्ल्स स्कूल से की और अपने कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के ही सोफिया कॉलेज से कि वह यहां से साइकोलॉजी में graduation कर रही थी लेकिन Modeling के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी वह कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखती है।

वहीं ‌, अपने Career की शुरुआत Amrita Rao ने modelling से की थी उन्होंने 1 फेस क्रीम के ऐड से अपने modelling career की शुरुआत की थी इस ऐड के लिए उन्हें 60 models में से चुना गया था इस ऐड के बाद Amrita ने तकरीबन 35 से ज्यादा ऐड में काम किया कैडबरी पर्क से लेकर ब्रू कॉफी तक के ऐड को Amrita ने बड़ी ही सादगी से किया ऐड करने के बाद उन्हें Bollywood से काफी Offers आने लगे।

इसी के साथ Amrita ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2022 में आई फिल्म अब के बरस से की इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी Amrita Rao को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली फिल्म’ इश्क विश्क’ से इस फिल्म में उनके अपोजिट Shahid Kapoor नजर आए थे हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन Amrita की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था इस फिल्म के बाद Amrita ने मस्ती में हूं ना वह लाइफ हो तो ऐसी और विवाह में नजर आई।

यह भी पढ़ें – *लोहे और Cement के दामों में आई बड़ी गिरावट, घर बनाने का सपना देखने वाले हो जाये तैयार।*

आपको बता दें कि यह सभी फिल्में हिट साबित हुई लेकिन कुछ ऐसे भी रही जिन्होंने असफलता का स्वाद चखा वह फिल्म थी दीवार शिखर और प्यारे मोहन इन फिल्मों के बाद अमृता को सूरज बड़जात्या की परिवारिक फिल्म विवाह में देखा गया इस फिल्म में भी Shahid Kapoor ही उनके अपॉजिट नजर आए थे इस फिल्म को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था इसके बाद वह प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह और सनी देओल की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में भी नजर आई थी यह दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी।

Related posts

Pawandeep Rajan ने Arunita के लिए डेडिकेट किया यह सॉन्ग ‘हम दिल दे चुके सनम’ सॉन्ग, इटरनेट पर हुआ वीडियो वाइरल

doonprimenews

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में भी संभावना ने नहीं छोड़ा व्लॉग बनाना, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

doonprimenews

Kapil Sharma की बढ़ी मुश्किलें, इस देश में दर्ज हुआ मुकदमा, हो सकती है जेल

doonprimenews

Leave a Comment