Doon Prime News
business

Aviation Turbine Fuel Price Today- अगर आप भी अक्‍सर हवाई सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, ट‍िकट होगा महंगा! महीने के पहले द‍िन हुआ यह बदलाव

Aviation Turbine Fuel

अगर आप भी अक्‍सर हवाई सफर करते हैं तो इस खबर से आपका अपडेट रहना जरूरी है। आपको बता दे की आने वाले समय में Air Tickets की कीमत में इजाफा हो सकता है। दरअसल, नवंबर शुरू होने के साथ ही Petrol-diesel की कीमत पर झटका लगने के बाद अब Aviation Turbine Fuel पर भी अपडेट आया है। साथ ही यह भी बताया गया Aviation Turbine Fuel कीमत में Oil companies की ओर से भारी इजाफा क‍िया गया है। जिसका असर आने वाले समय में ट‍िकट की कीमत पर पड़ सकता है।

देखिये जारी हुई नई कीमतें

बता दे की Indian Oil Corporation की ओर से मंगलवार सुबह जारी कीमत में 4842.37 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और वही Delhi में यह कीमत बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलो लीटर पहुंच गई हैं। साथ ही इसके अलावा Kolkata में कीमत 127,023.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर, Mumbai में 119,266.36 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर और Chennai में 124,998.48 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर के स्‍तर पर पहुंच गई हैं।

Commercial cylinder में हुई 115 रुपये की कटौती

हालांक‍ि, Oil companies की ओर से मंगलवार सुबह Commercial gas cylinder की कीमत में राहत देते हुए 115 रुपये की बड़ी कटौती गई है। आपको बता दें Aviation Turbine Fuel का एयरलाइंस की कुल लागत में लगभग 40 प्रत‍िशत का हिस्सा होता है। इसमें तेजी आने से एयरलाइंस की लागत बढ़ती है।

यह भी पढ़े- न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं चुने गए पृथ्वी शॉ, जाने न चुने जाने को लेकर क्या बोले बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर

ये है आज से मेट्रो शहरों में ATF के दाम

Delhi – 120,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर
Kolkata-  127,023.83 रुपये प्रति किलोलीटर
Mumbai- 119,266.36 रुपये प्रति किलोलीटर
Chennai- 124,998.48 रुपये प्रति किलोलीटर

Related posts

सरकार बेच रही है सस्ते दामों में सोना,जाने कैसे खरीदे कम दामों में सोना।

doonprimenews

What is Crypto currency in hindi: क्या है क्रीप्टोकरेन्सी जिसने बाज़ार भौकाल मचाया हुआ है.

doonprimenews

Leave a Comment