पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशऩ स्माईल टीम गुमशुदा मानवों की तलाश में हरिद्वार से देहरादून आते समय हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेन में एक व्यक्ति चुपचाप बैठा था। जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा अपने पन का एहसास दिलाकर पूछताछ कि तो उसने अपना नाम ख्याल सिंह सैनी पुत्र जयपाल सिंह सैनी निवासी गॉव ककरौली, थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। उक्त सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों द्वारा ककरौली थाना प्रभारी सुनील शर्मा एवं उनके पिताजी जसपाल सिंह सैनी से सम्पर्क किया गया।
यह भी पढ़े – दुष्कर्म के आरोपी को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तारी
जिनके द्वारा बताया कि ख्याली सिंह काफी समय से लापता था। जिनको उनके द्वारा काफी तलाश किया गया। लेकिन नहीं मिला। जिस सम्बन्ध में उनके बेटे अक्षय सैनी ने दिनांक 06.12.2021 को उनकी गुमशुदगी थाना ककरौली मे दर्ज की गयी थी। ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा परिजनों को देहरादून बुलाकर उक्त व्यक्ति को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की बालक के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story