रुद्रप्रयाग: जिले के नरकोटा क्षेत्र में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वाहन सड़क किनारे पिछले चार दिनों से खड़ा था, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में संदेह बना हुआ था। सूचना मिलने पर कोतवाली रुद्रप्रयाग से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही संस्था से जुड़े एक प्रतिनिधि ने सूचना दी कि नरकोटा के पास सड़क पर खड़ी एक लाल रंग की कार में शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू की गई।
पुलिस उपाधीक्षक विकास पुण्डीर ने बताया कि घटनास्थल को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी जनपद के श्रीनगर से फोरेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बताया गया कि संदिग्ध वाहन दिल्ली नंबर का है। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढें- रुड़की में गर्भवती महिला से दुष्कर्म का मामला: आरोपी ने घर में घुसकर किया वारदात को अंजाम, छत फांदकर हुआ फरार