रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गांव में एक गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक युवक देर रात उसके घर में जबरन घुस आया और उसके साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़िता को गंभीर चोटें भी आई हैं।
पति के आने पर छत फांदकर भागा आरोपी
घटना के वक्त महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था। देर रात जब वह घर लौटा तो उसने दरवाजा बंद पाया। किसी तरह भीतर पहुंचने के बाद उसकी पत्नी ने आपबीती सुनाई। महिला की हालत सुनकर पति के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। तभी पता चला कि आरोपी छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गया था।
मेडिकल जांच के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घर से साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विनीत उर्फ बंदर निवासी लिब्बरहेड़ी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
शांति कुमार, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर कोतवाली ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढें- Haridwar:रेलवे ट्रैक के पास सुनाई दी मासूम की रुलाई, चादर में लिपटे नवजात को देख दंग रह गए लोग