NE

News Elementor

What's Hot

देहरादून में आरटीओ का एक्शन मोड, चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप; 804 चालान, 19 वाहन किए सीज

देहरादून। चारधाम यात्रा की शुरुआत से पूर्व परिवहन विभाग ने यात्रा मार्गों पर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया। दो दिवसीय इस सघन अभियान के दौरान देहरादून संभाग में 804 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 19 वाहनों को जब्त किया

देहरादून। चारधाम यात्रा की शुरुआत से पूर्व परिवहन विभाग ने यात्रा मार्गों पर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया। दो दिवसीय इस सघन अभियान के दौरान देहरादून संभाग में 804 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 19 वाहनों को जब्त किया गया।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला के नेतृत्व में देहरादून शहर, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी और उत्तरकाशी क्षेत्रों में प्रवर्तन दल, इंटरसेप्टर यूनिट और बाइक स्क्वाड की कुल 24 टीमों ने मिलकर यह अभियान चलाया।

मुख्य मार्गों पर व्यापक कार्रवाई
यह अभियान देहरादून-मसूरी-कैम्पटी रोड, विकासनगर-बाड़वाला मार्ग, हरिद्वार-ऋषिकेश, रुड़की-हरिद्वार, ऋषिकेश-देवप्रयाग, ऋषिकेश-चम्बा-टिहरी और टिहरी-उत्तरकाशी जैसे महत्वपूर्ण यात्रा मार्गों पर केंद्रित रहा। यहां बस, टैक्सी, मैक्सी और निजी वाहनों की जांच की गई।

चालान और सस्पेंशन की कार्रवाई
आरटीओ के अनुसार, यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग के 176 मामले पकड़े गए। ओवरस्पीड के चलते 107, बिना फिटनेस के 31, बिना परमिट के 42, ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर 62, और टैक्स न चुकाने वाले 97 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही, 22 चालकों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई है।

अब होंगे औचक निरीक्षण
आरटीओ ने जानकारी दी कि आगे भी औचक निरीक्षण किए जाएंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता—जैसे ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, नशे की हालत में वाहन चलाना, या बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन—पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें- ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read