केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। समारोह में उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
एम्स पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह में उन्होंने विभिन्न विभागों के स्नातक और स्नातकोत्तर डॉक्टरों को उपाधियां प्रदान कीं। समारोह के दौरान संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों, फैकल्टी और छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नव स्नातकों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
यह भी पढें- Uttrakhand :शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून निवासी से ठगे 1.17 करोड़ रुपये