NE

News Elementor

What's Hot

देहरादून: राजधानी में 13 दिनों में डेंगू के 15 केस आए सामने, स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों पर साधे बैठा मौन

अप्रैल में ही दून में डेंगू की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग बेखबर देहरादून में गर्मी की शुरुआत के साथ ही डेंगू ने दस्तक दे दी है। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और ग्राफिक एरा अस्पताल के डॉक्टरों ने तेज बुखार और जोड़ों के दर्द जैसी शिकायतों के साथ आए मरीजों की जांच की।


अप्रैल में ही दून में डेंगू की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

देहरादून में गर्मी की शुरुआत के साथ ही डेंगू ने दस्तक दे दी है। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और ग्राफिक एरा अस्पताल के डॉक्टरों ने तेज बुखार और जोड़ों के दर्द जैसी शिकायतों के साथ आए मरीजों की जांच की। एलाइजा टेस्ट में इन मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी तक मामले की गंभीरता को लेकर सतर्क नहीं दिख रहा है। 1 से 13 अप्रैल के बीच जिले के निजी अस्पतालों में डेंगू के 15 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोई ठोस तैयारी नहीं

चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को इन मामलों की जानकारी ही नहीं है। अब तक डेंगू से निपटने को लेकर कोई विशेष रणनीति या तैयारी शुरू नहीं की गई है। समय रहते ऐहतियात न बरते जाने से स्थिति और बिगड़ सकती है।


मरीजों में मिले ये लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू से संक्रमित मरीजों में शुरूआती लक्षणों में तेज बुखार, सिर, कमर और जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते, मसूड़ों से खून आना और उल्टी शामिल हैं। पर्वतीय और मैदानी इलाकों से भी मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।


अस्पतालवार डेंगू के आंकड़े

श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल

  • कुल एलाइजा टेस्ट (13 दिनों में): 710
  • डेंगू पॉजिटिव: 13 मरीज

ग्राफिक एरा अस्पताल

  • कुल एलाइजा टेस्ट (12 दिनों में): 50
  • डेंगू पॉजिटिव: 2 मरीज

बीते छह वर्षों में देहरादून में डेंगू की स्थिति

वर्षकेसमौत
2019499106
20200000
202112600
2022143400
2023120113
20243700

डेंगू से बचाव के उपाय

  1. घर में फ्रिज, कूलर या वाटर प्लांट में पानी जमा न होने दें।
  2. साफ और ताजा खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
  3. मौसमी फल खाएं और भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ पिएं।

सरकार का दावा: तैयारी शुरू कर दी गई है

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के अनुसार, राज्य में पहले के डेंगू आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है। चिकित्सा इकाइयों को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। जहां-जहां पूर्व में डेंगू के मामले अधिक आए हैं, वहां सर्वे कराया जाएगा।


यह भी पढें- देहरादून में आरटीओ का एक्शन मोड, चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप; 804 चालान, 19 वाहन किए सीज

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read