Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :2030तक प्रदेश में नहीं गहराएगा बिजली का संकट , सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक, लांग टर्म एनर्जी पर हुई चर्चा

UPCL

बड़ी खबर प्रदेश में आगामी 2030 तक बिजली का संकट नहीं होगा। इसके लिए सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड के लांग टर्म एनर्जी प्लान पर चर्चा हुई। इस बैठक में यूपीसीएल के अलावा पिटकुल और एसएलडीसी के अधिकारी भी शामिल हुए।


जी हाँ,राज्य में पिछले दो साल से बिजली की मांग के सापेक्ष उपलब्धता का आंकड़ा काफी नीचे जा रहा है। एक ओर जहां यूपीसीएल पर बाजार से बिजली खरीद का आर्थिक बोझ बढ़ रहा है तो दूसरी ओर उपभोक्ताओं को भी भरी गर्मी में कटौती से जूझना पड़ रहा है। इस साल भी हालात संभालने को केंद्र सरकार ने अपने गैर आवंटित कोटे से बिजली दी है।


बता दें की चारधाम व पर्यटन के नजरिए से महत्वपूर्ण उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाएं लंबित हैं, जिनके पूरा होने में अभी कई साल का वक्त लग सकता है। लिहाजा, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड का लंबी अवधि का ऊर्जा प्लान तैयार करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए सीईए की एक टीम उत्तराखंड का पूर्व में दौरा कर चुकी है।


वहीं अब सोमवार को बैठक हुई, जिसमें यूपीसीएल के डायरेक्टर प्रोजेक्ट अजय अग्रवाल भी शामिल हुए। अग्रवाल ने बताया कि बैठक में आगामी सात साल में ऊर्जा की जरूरतों के अलावा विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध होने वाली बिजली पर भी चर्चा हुई। केंद्र सरकार तय कर रही है कि जिस माह में राज्य को बिजली की अधिक जरूरत होगी, उसी हिसाब से उपलब्धता की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़े –मौसम विभाग ने अगले 2 -3 दिन का अलर्ट किया जारी , केदारनाथ की यात्रा को लेकर DM ने यात्रियों से की ये अपील


दो दिन की बारिश से प्रदेश में बिजली की मांग गिर गई है। चार करोड़ 30 लाख से अधिक की बिजली मांग गिरकर तीन करोड़ 70 लाख यूनिट तक आ गई है। फिलहाल यूपीसीएल को बाजार से बिजली नहीं खरीदनी पड़ रही है। न ही कहीं कटौती की जा रही है।

Related posts

अंकिता के परिजनों का 7वें दिन भी जारी रहा धरना, सरकार पर लगाया आरोप

doonprimenews

Uttarakhand:हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वीआईपी घाट पर बुआ की अस्थियों का किया विसर्जन

doonprimenews

Uttarakhand :तेज़ी से हो रहा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम, दिसंबर 2026तक ब्यासी रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी ट्रेन

doonprimenews

Leave a Comment