Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है सामने. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों (Government Schools) में हर शैक्षिक सत्र में 10 दिन बस्ता रहित दिवस मनाया जाएगा। वही, Director SCERT Vandana की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। बता दे की आदेश में कहा गया है कि हर महीने में 1 दिन यह दिवस मनाया जाएगा।
साथ ही वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि आदेश में यह कहा गया है कि राज्य के Primary, Upper Primary एवं माध्यमिक विद्यालयों (Secondary Schools) में English Speaking Day एवं शंका समाधान दिवस (Doubt Resolution Day) अंतिम शनिवार को छोड़कर शेष हर शनिवार को पहले की तरह संचालित होते रहेंगे।