Doon Prime News
uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून RTO को किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला।

Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बता गए बताया गया है कि Uttrakhand के अधिकारियों को मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami का रोद्र रूप देखने को मिला है साफ हो गया है कि या तो सुधर जाओ या सुधार दिए जाओगे मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने बुधवार को Dehradun के RTO दफ्तर का औचक निरीक्षण किया हालात देखकर Pushkar Singh Dhami अवाक रह गए जिन अफसरों पर अपने मातहतों की निगरानी का जिम्मा था वही अफसर चैन की बंसी बजा रहे हैं लेकिन अब Pushkar Singh Dhami ने अफसरों की इस बंसी का तान बिगड़ने का मन बना लिया है।

बताया जा रहा है कि सुबह के 10:00 बजे Dehradun के RTO दफ्तर में निरीक्षण करने पहुंचे CM Dhami को कई अफसर अपनी कुर्सी पर नहीं मिले वही पता चला कि साहब लोग अभी तक दफ्तर आए ही नहीं है बस फिर क्या था CM Dhami ने वहीं क्लास लगानी शुरू कर दी CM Dhami ने कई अफसरों को वहीं से फोन लगाकर सुबह सुबह ही डोस दे दी।

इसी के साथ CM Dhami एक के बाद एक काउंटर को देखने पहुंचे पता चला कि RTO में तो अंधेर मची हुई है किसी भी काउंटर पर कोई कर्मचारी नहीं मिला सुबह के 10:00 बजे दफ्तर का यह हाल माना अभी 8:00 ही बजे हैं CM Dhami जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए वह RTO की हकीकत से रूबरू होते गए लौटने लगे तब तो वह RTO प्रशासन दिनेश पठोई को सस्पेंड करने का आदेश दे चुके थे।

यह भी पढ़ें- Boat अपने earbuds पर लाई शानदार Offer, प्राइस जानकर आप फटाफट कर देंगे order।

आपको बता दें कि इसी के साथ कई कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश भी फोन पर ही दे चुके थे CM Dhami ने साफ कर दिया है कि RTO के कामकाज को लेकर पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है कि औचक निरीक्षण किया जाए और हकीकत को देखा जाए।

Related posts

बड़ी खबर: वन भूमि में धार्मिक अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, काफी समय से चल रही है कार्रवाई।

doonprimenews

उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रुप से विकसित करने के लिए सीएम ने की शुरुआत

doonprimenews

UKSSC के अध्यक्ष जीएस मर्ताेलिया ने बताया आयोग के आने वाले प्लान के बारे में इन युवाओ को देगा आयोग रोज़गार

doonprimenews

Leave a Comment