Doon Prime News
uttarakashi

उत्तरकाशी :पहाड़ी से आया मलबा, हुआ बड़ा हादसा,साइड इंचार्ज की मौत, ठेकेदार और डंपर चालक गंभीर रूप से घायल

उत्तरकाशी में धरासू–बड़कोट मोटर मार्ग पर रोड कटिंग के दौरान बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बोल्डर और मलबा के कारण साइड इंचार्ज गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, वहां मौजूद ठेकेदार और डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों का चिन्यालीसौड़ सीएचसी में उपचार चल रहा है।


बता दें की उत्तरकाशी के धरासू-बड़कोट मोटर मार्ग के धरासू थाने से कुछ दूरी पर महरगांव की ओर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। देर रात को वहां पर पोकलैंड मशीन से सड़क के ऊपर रैंप बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था और एक मशीन द्वारा कटिंग कर मलबा डंपर भरा जा रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी मलबा आ गया, जिससे दो पोकलैंड मशीन और एक डंपर के दब गए। वहीं, सड़क पर खड़े डंपर चालक महेश नेगी (42) निवासी झाला हर्षिल, उत्तरकाशी और ठेकेदार संजय चौधरी (44) निवासी नियाजपुर हापुड़ मलबे के नीचे दब गए, जबकि वहां पर खड़ा साइड इंचार्ज सिकंदर निवासी मुजफ्फरपुर बिहार खाई में गिर गया।

यह भी पढ़े –*Dehradun :क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच को गंभीर हालत में दून अस्पताल में किया गया भर्ती,जहर खाने की आशंका*


वहीं इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने एसडीआरएफ और साइट पर मौजूद मजदूरों के सहयोग से मलबे में दबे लोगों और खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू किया। इन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने साइड इंचार्ज सिकंदर को मृत घोषित कर दिया।

Related posts

अब नौ मिनट में खरसाली से यमुनोत्री मंदिर पहुँच सकेंगे श्रद्धालु, खरसाली -यमुनोत्री रोपवे की राह में वन भूमि की अड़चन हुई दूर

doonprimenews

Uttarakhand :गंगोत्री में हादसे का शिकार हुई बस,सड़क से बाहर निकले रोडवेज की बस के टायर,बाल -बाल बची 32यात्रियों की जिंदगी

doonprimenews

Gangotri Dham :गंगोत्री धाम में यात्रा पर आई महाराष्ट्र की महिला यात्री की हुई मौत, पुलिस ने केदारघाट में किया अंतिम संस्कार

doonprimenews

Leave a Comment