Doon Prime News
uttarakashi

Uttarkashi :34घंटे से फंसे 40मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, वॉकी-टॉकी से हुई सुरंग में फंसे मजदूरों से हुई बात

बड़ी खबर यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन से 40 मजदूर पिछले 34 घंटे से फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। सुखद खबर है कि मजदूरों से वॉकी-टॉकी पर बात हुई है जिसमें उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं।


बता दें की मजदूरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से खाना मांगा जिस पर उन्हें पाइपलाइन के जरिए चने व ड्राई फूड के पैकेेट भेजे गए हैं। वहीं सुरंग से मलबा हटाने का काम भी लगातार जारी है। बीते रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सिलक्यारा सुरंग के मुहाने से करीब 230 मीटर अंदर भारी भूस्खलन हुआ था जिससे सुरंग बंद हो गई थी।


वहीं इससे सुरंग की खोदाई में लगे 40 मजदूर वहीं अंदर फंस गए थे। घटना की सूचना के बाद से पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के करीब 150 से अधिक जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

इसी बीच सुखद खबर है कि सोमवार सुबह सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से रेस्क्यू टीम ने वॉकी-टॉकी के जरिए बातचीत की जिसमें सभी ने उनके सुरक्षित होने की जानकारी दी है।

Related posts

Tunnel Collapse :17दिन तक चला सुरंग में ऑपरेशन, जानिए किन 13विभागों ने खर्च किए थे पैसे, करोड़ों का है बजट

doonprimenews

Uttarkashi :धार्मिक यात्रा पर निकले बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरि, गंगोत्री पहुंचकर किया पूजन अर्चन

doonprimenews

Uttarakhand :तिलोथ में आज से दो अगस्त तक लगाई गई धारा -144,कूड़ा छंटाई के विरोध में ग्रामीण कर रहे थे हंगामा

doonprimenews

Leave a Comment