Doon Prime News
uttarakhand

UKPSC :पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26फरवरी को, अभ्यर्थी कर सकेंगे उत्तराखंड रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है। अभ्यर्थी 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के दौरान उत्तराखंड रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।


आदेश के मुताबिक,अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के अंदर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह क्षेत्र से परीक्षा स्थान तक) मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। वहीं बीते 12 फरवरी को भी राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल परीक्षा में भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों को मुफ्त बस की सुविधा दी गई थी।जिसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने मुफ्त सफर किया था।


आपको बता दें की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग सचिव जीएस रावत के मुताबिक, उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े -*चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण हुआ शुरू,सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी बैठक, लिए जाएंगे चारधाम यात्रा से सम्बंधित निर्णय*

गौरतलब है कि आयोग को पहले पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करानी थी, लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने यह प्रश्न पत्र नष्ट कर दिए थे। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई।

Related posts

परमार्थ निकेतन पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, स्वामी चिदानंद सरस्वती से की भेंट , सनातन धर्म को लेकर कही ये बात

doonprimenews

देहरादून : हड़ताल के बाद टमाटर के दाम आसमान पर

doonprimenews

Uttarakhand :भूस्खलन के चलते चार जगह पर बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, करीब सात हजार यात्री फंसे, यमुनोत्री में भी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग

doonprimenews

Leave a Comment