Doon Prime News
rudraprayag

BREAKING NEWS :रुद्रप्रयाग में अज्ञात व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में लगाई छलांग

रुद्रप्रयाग में एक अज्ञात व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है. वहीं नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान में परेशानी आ रही है.

जानकारी के अनुसार सोमवार पौने दस बजे पुराने नगर पालिका कार्यालय के समीप स्थित घाट से एक व्यक्ति ने उफनती अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है. सूचना पर कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और खोजबीन की. जल पुलिस संगम से लेकर गुलाबराय तक खोजबीन में जुटी है..

जानकारी के मुताबिक, सोमवार पौने दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. वहीं नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान में परेशानी आ रही है.

पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक अज्ञात व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही अज्ञात व्यक्ति को बचा लिया जाएगा.

यह भी पढ़े –*BREAKING NEWS: हरिद्वार पुलिस ने किया गंगनहर क्षेत्रांतर्गत महिला अपराध संबंधी प्रकरण का खुलासा*

इस बीच, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अलकनंदा नदी के किनारे न जाएं. नदी का बहाव तेज है और यह जानलेवा हो सकता है.

Related posts

Rudraprayag :तुंगनाथ की यात्रा ने बनाया नया कीर्तिमान, एक लाख पार हुई दर्शनार्थियों की संख्या

doonprimenews

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने मानव तस्करी पर जताई चिंता, कहा- रोकने के लिए जनप्रतिनिधि बढ़ाएं सक्रियता

doonprimenews

Uttarakhand :आगामी मार्च महीने से केदारनाथ में फिर शुरू होगा निर्माण कार्य, यात्रा शुरू होने से पूर्व कई निर्माण कार्य पूरा करने का है लक्ष्य

doonprimenews

Leave a Comment