Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मेसिस्ट के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले को पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

गिरफ़्तार

वर्ष 2019 में आजाद डिमरी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म संचालित करने वाले मृणाल धूलिया व योगिता धूलिया द्वारा उत्तरांखड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने व उत्तराखंड सरकार से 90 पदों का सृजन करने की एवज में कई बेरोजगारों से लगभग 01 करोड़ 42 लाख रुपये ठग कर दोनों पति पत्नी फरार हो गए है, जिस पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0: 13/19 धारा 420,406,506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। किन्तु दोनों अभियुक्त ठगी के पश्चात से ही फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त मृणाल धूलिया को दिनांक: 07-07-2020 को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में है किंतु योगिता धूलिया अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी, जिसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। साथ ही अभियुक्ता पर 15000/- रु0 का ईनाम भी घोषित किया गया था। वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पर थाना नेहरू कॉलोनी व एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम द्वारा कुशल सुराग रस्सी पतारस्सी की मदद से मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रही ईनामी अभियुक्ता योगिता धूलिया को दिनांक: 28-07-2022 को रायगढ़ महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता योगिता धूलिया ठगी के पश्चात से ही मुम्बई में ठिकाने बदल बदल कर रह रही थी व अपनी पहचान गुप्त रखते हुए एप्टेक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर शिक्षक के तौर पर कार्य कर रही थी। उक्त अभियुक्ता को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर देहरादून लाया गया। अभियुक्ता को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता –

योगिता धूलिया पत्नी मृणाल धूलिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धुलकोट पो राजवाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी फ्लैट दव 401 बिल्डिंग नम्बर-12 ए-विंग गार्डिनिया तलोजा रायगढ़ नवी मुम्बई महाराष्ट्र’

यह भी पढ़े -एक महीला के साथ एक बार फ़िर हुई साइबर ठगी, अस्पताल में इमरजेंसी अपाइंटमेंट के नाम पर ठगी गई

नोट :- फरार इनामी अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रुपए 10000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम:-

1- उपनिरीक्षक अरुण असवाल, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक
2- आरक्षी पंकज कुमार एस0ओ0जी0
3- आरक्षी अमित कुमार एस0ओ0जी0
4- म0आरक्षी नमिता रावत, थाना नेहरू कॉलोनी
5- आरक्षी किरन, आरक्षी दीपक डिमरी (एस0ओ0जी0)

Related posts

Loksabha Chunav 2024: उत्तराखंड में मोदी मैजिक के सहारे भाजपा की गाड़ी तो वहीं वादों के जरिए मतदाताओं को साधने में लगी कांग्रेस

doonprimenews

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई सतर्कता समिति की बैठक,साल 2015 में हुई दरोगा भर्ती में धांधली को लेकर विजिलेंस जांच की दी मंजूरी

doonprimenews

मिशन – 2024 को फतह करने के लिए सीएम धामी ने कसी कमर, यह मास्टर प्लान किया तैयार

doonprimenews

Leave a Comment