Doon Prime News
uttarakhand

पटवारी पेपर लीक मामला :जहाँ विशेषज्ञ तक को फोन ले जाने की अनुमति नहीं वहाँ अनुभाग अधिकारी कैसे लेकर गया फोन, अब उठ रहे सवाल

खबर उत्तराखंड से जहाँ लोक सेवा आयोग में परीक्षाओं के पेपर तैयार करने की प्रक्रिया वैसे तो काफी जटिल है लेकिन अनुभाग अधिकारी की भी ड्यूटी होने के नाते संजीव ने अति गोपन विभाग से सवाल लीक किए। सवाल यह भी है कि जहां विशेषज्ञ भी मोबाइल नहीं ले जा सकते तो अनुभाग अधिकारी कैसे मोबाइल भीतर लेकर गया।


आपको बता दें की एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आयोग की पेपर तैयार करने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। एक ही परीक्षा के पेपर को विशेषज्ञों की चार टीमें अलग-अलग दिनों में चेक करती हैं। उन्हें अंतिम रूप देती है। चौथी टीम ही पेपर पर अंतिम मुहर लगाकर इसे सील कर देती है।

यह भी पढ़े -*जोशीमठ को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट पर शासन -प्रशासन,सचिव बोले -पहले ही कर लिए गए हैं 4400लोगों के ठहरने का इंतजाम*


वहीं,इसके बाद यह पेपर सीधे संबंधित प्रिंटिंग प्रेस में चला जाता है जो कि पूरी गोपनीय प्रक्रिया है। अहम बात यह भी है कि जो विशेषज्ञ पेपर चेक करने आते हैं, उन्हें भी यह अधिकार नहीं होता कि वह अपना मोबाइल भीतर लेकर जाएं। ऐसे में अनुभाग अधिकारी के भीतर मोबाइल ले जाने और फिर वहां से सवालों को पत्नी को भेजने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि आयोग इस प्रक्रिया में कितनी मजबूती लाएगा।

Related posts

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, अब केवल नाइट कर्फ्यू रहेगा; जानें ताजा हालात

doonprimenews

सशक्त उत्तराखंड का विज रखा राज्यपाल ने , 50 मिनट में पढ़ा अभिभाषण, जानिए पूरी खबर।

doonprimenews

Uttarakhand :प्लास्टिक मुक्त होगा उत्तराखंड, प्रदेश की 7791 ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा अभियान, हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने तैयार की कार्ययोजना

doonprimenews

Leave a Comment