Doon Prime News
uttarakhand dehradun

मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन किया

देहरादून, 14 मार्च। वीरवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के न्यू कैंट रोड़ सालावाला स्थित दून वन काम्प्लेक्स में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी, टिहरी लोकसभा के अंतर्गत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत का नेतृत्व एक ऐसा व्यक्तित्व कर रहा है। जिसने देश का मान सम्मान विश्व में ऊंचा किया है। उन्होंने कहा 10 वर्षो में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है। मंत्री जोशी ने कहा कि जहां अन्य पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर पाएं हैं ,वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा पिछले चुनाव में 21 हजार से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि इस बार 31 हजार से अधिक मतों से टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे। उन्होंने कहा जहां 400 पार का नारा हम साकार करने जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें भाजपा दुगने अंतर से जीतने वाली है, यह उत्साह कार्यकताओं में साफ दिख रहा है।

यह भी पढें- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूलदेई के त्योहार की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान भी किया।

 इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता और दर्जाधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, देवेंद्र भसीन, कैलाश पंत, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, निरंजन डोभाल, महानगर मंत्री सुरेन्द्र राणा, हेमंत जुयाल, राजेन्द्र अग्रवाल सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

17 तारीख को हररावाला में हुई थी हत्या, फरार आरोपी को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

doonprimenews

उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ते की दर बढ़ाकर कि 31फीसदी

doonprimenews

Private school के लिए अब शिक्षा विभाग द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी, पढ़िए पूरी खबर।

doonprimenews

Leave a Comment