Doon Prime News
uttarakhand international

लंदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत, आज रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को लंदन पहुँचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय एवं लंदन में रह रहे उत्तराखंड के निवासियों द्वारा भव्य रंगारंग स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रवासियों ने गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी लोकगीतों पर मनमोहन प्रस्तुति दी। स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में नज़र आए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में रह रहे समस्त प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इन्वेस्टर समिट की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ।” उन्होंने कहा कि लंदन में उत्तराखण्ड के लोगों की इतनी बड़ी भारी संख्या में उपस्थित देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यूके में भी उत्तराखण्ड का छोटा उत्तराखण्ड बसता है।

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में मौजूद प्रवासी उत्तराखण्डियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है । उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रवासी उत्तराखण्डियों से आह्वान किया कि वे अपने अनुभव और कौशल का उपयोग करके उत्तराखण्ड के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान करेगी।

स्वागत कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में वस्त्र भेंट किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासियों के स्वागत के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वह उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रवासी उत्तराखण्डियों के सहयोग से काम करेंगे।

स्वागत कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:

  • लंदन में रह रहे उत्तराखण्ड के प्रवासियों द्वारा भव्य रंगारंग स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • स्वागत कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रवासियों ने गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी लोकगीतों पर मनमोहन प्रस्तुति दी।
  • स्वागत कार्यक्रम में मौजूद समस्त प्रवासी भारतीय उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में नज़र आए।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में रह रहे समस्त प्रवासी उत्तराखण्ड के लोगों का आभार प्रकट किया।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई है।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डियों से आह्वान किया कि वे अपने अनुभव और कौशल का उपयोग करके उत्तराखण्ड के विकास में योगदान दें।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान करेगी।

Related posts

सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मलबे के नीचे दबे दो मजदूर, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

doonprimenews

Uttarakhand:प्रदेश के 256निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग का छापा,22स्कूलों को दिए गए नोटिस,एनसीईआरटी के बजाए लगाई गई थी महंगी किताबें

doonprimenews

Uttarakhand News- ऑपरेशन सिलक्यारा (Operation Silkyara) से पूर्व रैट माइनर्स की टीम दून में कर चुकी है खोदाई, टीम ने ऐसे मकाम तक ऑपरेशन सिलक्यारा को मकाम तक पहुंचाया

doonprimenews

Leave a Comment