Doon Prime News
dehradun

Uttarakhand :आने वाले दिनों में हो सकते हैं बड़े प्रशासनिक फेरबदल,सीएम ने सीएस से अफसरों के कामकाज को लेकर मांगा फीडबैक

खबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आने वाले दिनों में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत दिए हैं। परफारमेंस पर सचिवालय से लेकर जिलों तक में नौकरशाहों की कुर्सियां हिलेंगी। सीएम कार्यालय महत्वपूर्ण स्टेशन पर तैनात हर अफसर के कामकाज के बारे में फीडबैक जुटा रहा है।


जी हाँ,सीएम की मुख्य सचिव से भी वार्ता हो चुकी है। माना जा रहा कि सीएम ने सीएस से अफसरों के बारे में फीडबैक मांगा है। इस माह के दूसरे पखवाड़े में तबादलों की सूची जारी हो सकती है। धामी सरकार में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों को लेकर कसरत चल रही है।


बता दें की तबादलों की जो एक सूची बनाई गई थी, उसमें शामिल अफसरों की परफारमेंस का भी आकलन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने अफसरों के अभी तक के प्रदर्शन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम कार्यालय अफसरों की परफॉरमेंस के संबंध में सूचनाएं जुटाकर सीएम को उपलब्ध करा रहा है। खुद सीएम भी अपने स्तर पर अफसरों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।


वहीं आने वाले दिनों में होने वाले प्रशासनिक फेरबदल में कुछ डीएम की कुर्सियां भी हिलेंगी। गढ़वाल और कुमाऊं के तीन-तीन जिलों के डीएम इधर से उधर किए जा सकते हैं। शासन से एक-दो अफसरों को महत्वपूर्ण जिलों की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा कुछ मंत्रियों को उनके विभागों में उनकी पसंद के सचिव मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े-*बिजली चोरी के मामलों में उत्तराखंड का ये जिला है सबसे आगे, आंकड़ों से हुआ खुलासा।*


हम दैनिक आधार पर नियमित समीक्षा कर रहे हैं। ये समीक्षा योजनाओं, विकास की प्रगति और भावी कार्ययोजना को लेकर है। इसमें अफसरों के काम की प्रगति की भी जानकारी ली जा रही है। तबादलों में परफॉरमेंस को देखा जाएगा। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Related posts

हिमाचल: सड़क धंसने से HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, चार गंभीर घायल, आठ को मामूली चोटें

doonprimenews

देहरादून पुलिस ने पलटन बाजार में दुकान में आगजनी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

doonprimenews

Global Investors Summit : अपनी खोज को औद्योगिक धरातल पर उतारने पहुंचे युवा उद्यमी, तकनीक दिखाने वाली है कमाल

doonprimenews

Leave a Comment