Doon Prime News
dehradun

Uttarakhand :दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बोले राज्यपाल,उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में शामिल होगी संस्कृत, वन यूनिवर्सिटी -वन रिसर्च भी विश्वविद्यालयों में किया जाएगा लागू

बड़ी खबर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहे विश्वविद्यालयों में वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च को लागू किया जाएगा। विश्वविद्यालयों को वहां होने वाले शोध कार्यों में से कम से कम एक ऐसा शोध करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो राज्य की जनता के हितों पर केंद्रित हो।


बता दें की राज्यपाल पद पर शुक्रवार को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे ले. जनरल गुरमीत सिंह ने विशेष बातचीत में अब तक के अनुभवों, नई पहल और भावी एजेंडे को साझा किया। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में राज्य की आवश्यकता पर आधारित शोध कार्यों से राज्य के लोगों का जीवन सरल और सुविधाजनक बनाने में सहयोग मिलेगा।


उन्होंने कहा की शोध छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में सभी कुलपतियों की बैठक में निर्देश दिए जाएंगे। यह बैठक जल्द होगी। उन्होंने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले दो वर्ष में उन्होंने हिंदी में कार्य को प्राथमिकता दी है।

यह भी पढ़े -*कोविड के बाद अब डरा रहा निपाह वायरस, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कैसी हैं तैयारियां। जानिए पूरी खबर।*


वहीं देवभूमि में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में भी कुलपतियों से बातचीत की जाएगी।

Related posts

Dehradun: संदिग्ध कार शिक्षण संस्थानों में करती थी प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट की सप्लाई, पुलिस ने की चैकिंग , तीन लोगों को किया गिरफ्तार

doonprimenews

Dehradun :खत्म हुई धामी कैबिनेट की बैठक,इन मुद्दों पर हुई चर्चा, लिए गए 23 बड़े फैसले

doonprimenews

जल्द देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी के लिए शुरू होगी हेली सेवा , पर्यटन को लगेंगे पंख

doonprimenews

Leave a Comment