Doon Prime News
dehradun

देहरादून के तपोवन एन्क्लेव में धूमधाम से मनाया गया रामलीला और डांडिया का आयोजन ,पूर्ण उत्साह के साथ आनंद लेते दिखे लोग

आज पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न का पर्व अर्थात दशहरा मना रहा है। उत्तराखंड में भी लोग रावण का पुतला फूंककर दशहरा का पर्व मना रहे हैं। इसी बीच देहरादून के तपोवन एन्क्लेव में एवरग्रीन फिटनेस सेंटर में चिराग और अर्चना जी के द्वारा रामलीला और डांडिया का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले रामलीला हुई जिसमें राम, हनुमान समेत कई किरदार निभाए गए और उसके बाद वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने पूर्ण उत्साह के साथ डांडिया किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अलग -अलग गानों पर जमकर नृत्य किया।एक ओर जहाँ लोग दशहरा मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रामलीला और डांडिया आयोजन का यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है।कार्यक्रम में मुख्यतः रामायण के सभी पात्रों का किरदार महिलाओं के द्वारा निभाया गया जो यह भी संदेश देता है की महिलाएं चाहे तो वह कुछ भी कर सकती है। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का भी एक बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ है।

Related posts

देहरादून पुलिस ने मिश्रित आबादी/संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए लोगो से की अपील

doonprimenews

कांग्रेस आज जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

doonprimenews

परेड ग्राउंड में रावण पुतला दहन के दौरान हुए नुकसान के लिए बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी को भरपाई करने के निर्देश

doonprimenews

Leave a Comment