Doon Prime News
dehradun

Mussoorie Mall Road:अगर आप भी बना रहे हैं मसूरी जाने का प्लान तो जान लीजिये सड़कों का हाल….खुदी हुई पूरी सड़क, उड़ रही धूल

खबर उत्तराखंड से जहाँ मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शहर की मालरोड सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि मार्ग को पूरी तरह से खोद दिया गया है। इससे उड़ रही धूल के कारण दुकान का सामान खराब हो रहा है।एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि 22 फरवरी से आंबेडकर चौक से लेकर झूलाघर तक मालरोड को सुधारीकरण के नाम पर 15 दिनों के लिए बंद किया गया था।

बता दें की प्रशासन ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिया था कि जल्द ही इस क्षेत्र में सुधारीकरण कार्य पूरा हो जाएगा। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। बारिश के दौरान इस मार्ग पर कीचड़ जमा हो जा रहा है। इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं, एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि आंबेडकर चौक से लेकर झूलाघर तक कार्य तीसरे चरण में है।

यह भी पढ़े –*Telegram लाया बहुत सारे नए फीचर्स , यहां जाने सब कुछ*

एसडीएम ने कहा की जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद आगे का कार्य किया जाएगा। लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि आंबेडकर चौक से लेकर झूलाघर तक सर्विस लाइन का कार्य और पत्थर के कोट के कार्य एक साथ किए जा रहे हैं। एक सप्ताह में दोनों कार्य पूरे हो जाएंगे। उसके बाद आंबेडकर चौक से गांधी चौक की तरफ का कार्य शुरू किया जाएगा।

Related posts

Dehradun:कल से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र, घर से निकलने से पहले जान लीजिए क्या रहेगा यातायात प्लान

doonprimenews

**Big breaking:रिलायंस ज्वेलरी स्टोर में हुई डकैती के मुख्य आरोपी को दून पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार ,गोपनीय स्थान पर ले जाकर की जा रही है विस्तृत पूछताछ*

doonprimenews

Dehradun :अब बिना मानचित्र स्वीकृत कराए नहीं होगी प्लाटिंग, आदेश न मानने वालों के खिलाफ मुकदमा होगा दर्ज,बढ़ते मामलों को देख लिया गया एक्शन

doonprimenews

Leave a Comment