Doon Prime News
dehradun

यहां क्रिप्टो करेंसी के नाम साइबर क्राइम,युवती ने एक झटके में गंवाए 13 लाख 80 हजार रुपए।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में जमापूंजी लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने की फिराक में हैं तो संभल जाइए। बताया जा रहा है कि देहरादून में एक युवती ने इसी चक्कर में 13 लाख 80 हजार से ज्यादा रुपये गंवा दिए। आरोपियों ने उसे क्रिप्टो करेंसी में रकम लगाने का झांसा दिया था। लालच में पड़कर महिला भी झांसे में आ गई, और जब तक ठगी का अहसास हुआ, तब तक वो लाखों की रकम गंवा चुकी थी। मामला डिस्पेंसरी रोड क्षेत्र का है। यहां रहने वाली सेजल बेरी के पास वॉट्सएप पर एक मैसेज आया था। जिसमें क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की बात कही गई थी। वहीं, पीड़ित ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश से बड़ा मुनाफा होने की बात सुन रखी थी, इसलिए वो लालच में आ गई। कुछ दिन बाद सेजल के पास एक शख्स का फोन आया। उसने एक वेबसाइट बताकर उसमें रकम जमा कराने को कहा।

यह भी पढ़ें – *Dream 11 में अब उत्तराखंड के दीपक की चमकी किस्मत,जीते 1 करोड़ 8 लाख रुपये।*

आपको बता दें कि सेजल ने पैसे जमा कर दिए। सेजल को काफी दिनों तक इस वेबसाइट पर करोड़ों रुपये का प्रॉफिट दिखाई देता रहा। इस बीच सेजल ने सोचा कि क्यों न रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए जाएं। सेजल ने कोशिश की, लेकिन पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ। तब एक शख्स ने कॉल कर के कहा कि टैक्स कटने के बाद रकम खाते में आ जाएगी, लेकिन उस के लिए 13 लाख 80 हजार रुपये जमा कराने होंगे। सेजल ने ऐसा ही किया, लेकिन रकम फिर भी खाते में नहीं आई। इसके बाद आरोपियों ने सेजल का फोन उठाना बंद कर दिया। तब कहीं जाकर सेजल को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। वहीं,अब सेजल ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस उन नंबरों की जांच कर रही है, जिनसे सेजल को फोन किए गए थे। साथ ही जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई, उनकी भी डिटेल निकलवाई जा रही है।

Related posts

उत्तराखंड : वरिष्ठ पत्रकार राम कौसवाल का हुआ निधन

doonprimenews

बाप-बेटी का रिश्ता शर्मसार, हैवान पिता ने लूटी नाबालिग की आबरू, ऐसे हुआ खुलासा

doonprimenews

ऋषिकेश क्षेत्र में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये।

doonprimenews

Leave a Comment