Doon Prime News
dehradun

युवती की गैर इरादतन हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवती की गैर इरादतन हत्या के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना में शामिल 04 अन्य अभियुक्तो की पूर्व में ही हो चुकी है गिरफ्तारी

कोतवाली ऋषिकेश

दिनांक 22-01-2024 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी सकल साहनी पुत्र महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुड थाना ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर 21 जनवरी 2024 को बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश तथा उसके अन्य परिजनों के द्वारा उनके व परिवारजनों के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडों व प्रेशर कूकर से हमला करने, जिनमे उनकी पुत्री रूपा के सिर पर गंभीर चोट आने तथा दौराने उपचार एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध में लाकर दाखिल की गई थी।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0- 36/2024 धारा- 304/323/504/506/34 भादवि बनाम बैजनाथ साहनी आदि अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कडे निर्देश निर्गत किये गये, जिसके अनुपालन में घटना से संबंधित 04 अभियुक्तो को तत्काल गिरफ्तार किया गया, घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त छोटू साहनी तभी से लगातार फरार चल रहा था, जिसको अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था।

वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए उसके सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलासं के माध्यम से अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त छोटू साहनी को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- छोटू साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती, माया कुंड, ऋषिकेश

पुलिस टीम :-1- व0उ0नि0 उत्तम रमोला

2- कां0 दिनेश मेहर

Related posts

Rishikesh :कैंसर से जंग लड़ रही पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए ऋषिकेश पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, गंगा में लगाई डुबकी

doonprimenews

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, तीन महीनों के लिए रद्द हुई ये ट्रेन, कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया कदम

doonprimenews

बदलते मौसम से हो जाईये सावधान जानिए कैसे रख सकते है सेहत का ख्याल

doonprimenews

Leave a Comment